विवाह की 5वीं सालगिरह पर विरुष्का ने लुटाया प्यार, सोशल मीडिया पर शेयर किये पोस्ट
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी व बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा रविवार को अपनी विवाह की सालगिरह सेलेब्रेट कर रहे हैं. 11 दिसंबर से विरुष्का की शादी के 5 साल पूरे हो गए हैं. विराट और अनुष्का सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद करते हैं. वहीं, इस खास मौके पर विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूजे पर प्यार लुटाया है.
इस खास अवसर पर विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा के साथ एक खूबसूरत फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में दोनों खुले आसमां के नीचे रक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं. फोटो के कैप्शन में विराट ने लिखा
‘अनंत काल की यात्रा पर 5 साल. मैं तुम्हें पाकर कितना धन्य हूं, मैं तुम्हें अपने पूरे दिल से प्यार करता हूं.’
View this post on Instagram
वहीं, अनुष्का शर्मा ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के साथ बताए खास पलों को फोटो के जरिए बताने की कोशिश की है. उन्होंने विराट कोहली की कई तस्वीरें शेयर की है. अनुष्का ने जो फोटो शेयर की है उसमें उन्होंने सभी के अलग अलग मायने बताए हैं.
फोटो के कैप्शन में अनुष्का ने लिखा
‘हमें, मेरे प्यार को मनाने के लिए इन प्यारी तस्वीरों को पोस्ट करने के लिए आज से बेहतर दिन क्या हो सकता है! तस्वीर 1- मुझे पता है कि आपने हमेशा मेरा साथ दिया है. तस्वीर 2- हमेशा हमारे दिलों में आभार व्यक्त करना (दोनों अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली हो रहे हैं). तस्वीर 3- आप मेरे लंबे और दर्दनाक श्रम के एक दिन बाद अस्पताल के बिस्तर पर आराम कर रहे हैं. तस्वीर 4- हम चीजों में अच्छा स्वाद रखते हुए. तस्वीर 5- कुछ बेतरतीब साथी. तस्वीर 6- आप अपनी अनूठी अभिव्यक्तियों के साथ मेरी अधिकांश तस्वीरों को पोस्ट करने योग्य नहीं बनाते हैं. तस्वीर 7- हमें खुश करो, मेरा प्यार आज, कल और हमेशा.’
View this post on Instagram
बता दें विराट और अनुष्का ने वर्ष 2017 में इटली में शादी की थी. विराट और अनुष्का पिछले साल जनवरी में पैरेंट्स बने थे. दोनों की एक बेटी है, जिनका नाम वमिका कोहली है. वमिका अगले महीने यानी 11 जनवरी, 2023 को दो साल की हो जाएंगी.
Also Read: Video: सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी! पाकिस्तान के पीएम बनेंगे बाबर आजम