इंदौर टेस्ट में हार के बाद महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे विराट-अनुष्का
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंदौर टेस्ट में हार के बाद उज्जैन पहुंच कर महाकाल की हाजिरी लगाई है. साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी नजर आई. बता दें कि भारत को अपने तीसरे टेस्ट में 9 विकेट से हार का मुँह देखना पड़ा. जिसके बाद से टीम की WTC फाइनल खेलने की सुई थोड़ी अटक गई है. भारत के लिए अब अहमदाबाद में खेला जाने वाला चौथा टेस्ट जीतना लाज़मी हो गया है.
#WATCH मध्य प्रदेश: क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/8B3JK45CvT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2023
महाकाल की शरण में विराट…
बता गदें कि विराट कोहली गले में रूद्राक्ष की माला पहने और तिलक लगाए महाकाल के दरबार में पहुंचे, जहां पर उन्होंने पत्नी अनुष्का के साथ भस्म आरती में भी की. विराट-अनुष्का का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विराट-अनुष्का यहां पर पारंपरिक कपड़े पहने हुए दिखाई दिए. कोहली ने जहां धोती पहनी है तो अनुष्का भी साड़ी में नज़र आई. इससे पहले भी साल 2023 की शुरूआत में विराट-अनुष्का ने ऋषिकेश और फिर वृंदावन यात्रा की थी. जहां पर दोनों के साथ बेटी वामिका भी नज़र आई थीं. पिछले कुछ समय से विराट को काफी धार्मिक स्थलों का दौरा करते हुए देखा गया है. बता दें कि लंबे समय तक खराब फॉर्म से जूझने के बाद विराट ने साल 2022 में एशिया कप में शानदार शतक लगाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे.
Virat Kohli and Anushka Sharma visited the Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple.pic.twitter.com/2Mk4VERO6F
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) March 4, 2023
इस सीरज़ में नहीं कर पाए हैं कुछ खास…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जा रही है.जिसके 3 टेस्ट समाप्त हो चुके हैं, 2 में भारत ने जीत दर्ज की और 1 में ऑस्ट्रेलिया ने. लेकिन तीनों ही टेस्ट मैचों में विराट कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. लोगों को अब विराट के बल्ले से टेस्ट में भी बड़ी पारी का इंतजा़र है. कोहली ने पिछला टेस्ट शतक साल 2019 में लगाया था. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तो विराट कुल 74 शतक लगा चुके हैं. जिसमें वनडे में 46, टेस्ट 27 और टी20 में एक शतक दर्ज है.
Also Read: ऑस्ट्रेलिया जीत के साथ फाइनल में प्रवेश, टीम इंडिया पर अभी भी संकट, जाने पूरा समीकरण