Viral Video: माउथ फ्रेशनर बना खूनी आफत, वीडियो वायरल
घटना की वीडियो वायरल, पुलिसिया कार्रवाई शुरू
Viral Video: यूं तो सोशल मीडिया पर एक से एक वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को जहां एक तरफ लोगों को हैरान कर रहा है वहीं सर्तक रहने का संदेश भी दे रहा है. दरअसल, हरियाणा के गुरूग्राम से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पांच लोग खून की उल्टी करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो लोगों को काफी डरा देने वाला है, लेकिन ऐसा हुआ क्या है आइए जानते हैं….
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अंकित कुमार नाम का एक व्यक्ति अपनी पत्नी और तीन दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए खेड़कीदौला सेक्टर 90 में स्थित लाफारेस्टा रेस्टोरेंट पहुंचे थे. यहां उन सब ने मिलकर खाना खाया. उसके बाद रेस्टोरेंट स्टॉफ की तरफ से उन्हें माउथ फ्रेशनर दिया गया . इस माउथ फ्रेशनर को खाने के बाद पति-पत्नी समेत पांचों लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. इतना ही पहले उनके मुंह में जलन शुरू हुई और फिर उन्हें खून की उल्टियां शुरू हो गयी. दूसरी ओर इन लोगों को ऐसी हालत देखने के बाद भी रेस्तरां के संचालक और स्टाफ चुपचाप ये सब खड़े होकर देखते रहे. इसके बाद अंकित ने गुरूग्राम पुलिस को फोन कर उन्हें इस पूरी घटना की जानकारी दी. कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सभी लोगों अस्पताल में भर्ती कराया और रेंस्तरां के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
Gurugram: माउथ फ्रेशनर बना काल,खाया.
माउथ फ्रेशनर खाने के बाद मुंह से निकला झाग और खून
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
#socialmedia #mouthfreshnar #Gurugram pic.twitter.com/Ycmby0qwCC— Journalist Cafe (@journalist_cafe) March 5, 2024
चार का चल रहा आईसीयू में इलाज
मानिक और उनकी पत्नी पहले भी यहां आए थे. सभी दोस्तों ने खाना खाने के बाद अंकित को छोड़कर बाकी सभी ने हाथ धोने का सामान लिया. इसके बाद माउथ फ्रेशनर खाते ही सभी लोगों को उल्टी होने के साथ ही मुंह से खून आने लगा. मौके पर पहुंची पुलिस के एसपी मानेसर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि, ”सबकी हालत इतनी खराब थी कि उन्होंने खुद ही पुलिस कर्मियों की सहायता से सभी को किसी तरह हॉस्पिटल पहुंचाया गया. यहां से एक को छुट्टी मिल गई, बाकी चार का आईसीयू में इलाज चल रहा है. एसीपी मानेसर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है.”
Also Read: Ram Mandir: बजरंगबली के बाद रामलला के दर्शन करने पहुंचें गरूड़ देव…
ड्राई आइस खाने से बिगड़ी हालत
बताया गया कि रेस्तरां में खाने के बाद जो माउथ फ्रेशनर दिया गया था वह ड्राई आइस थी. ड्राई आइस संघनित कार्बन डाइऑक्साइड गैस का ठंडा रूप होता है. इसका उपयोग कम तापमान पर खाद्य शेल्फ लाइफ को बढ़ाने के लिए किया जाता है. इसे खाद्य पदार्थों को ठंडा रखने में भी प्रयोग किया जा सकता है. ड्राई आइस -78 डिग्री सेल्सियस है. हमेशा इसका उपयोग करते समय दस्ताने पहनने की सलाह दी जाती है. इसे सीधे नहीं छूना चाहिए. यही वजह रही कि जीभ के सीधा ड्राई आईस के संपर्क में आने से जलन मचनी शुरू हुई और फिर खून की उल्टियां होने लगी. हालांकि, यह सब रेस्तरां की लापरवाही की वजह से ही हुआ है.