वायरल सर्वे ने बढ़ाई BJP-कांग्रेस की चिंता
मीडिया के हाथ कर्नाटक चुनाव का एक प्री-पोल सर्वे लगा है जिसने सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी दोनों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि कर्नाटक में तीसरी बड़ी पार्टी जनता दल (सेक्युलर) इस पोल सर्वे से खुश नजर आ रही है। यह सर्वे सीएचएस नाम की एक पोल एजेंसी ने कराया है। एजेंसी ने कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जाहिर की है।
विधानसभा क्षेत्र में 2000 लोगों का सर्वे किया है
इस सर्वे की मानें तो अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों को अपनी पूर्वनियोजित रणनीति को बदलना होगा और चुनाव अभियान में नए सिरे से जोर लगाना होगा। इस सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 77-81 सीटें, बीजेपी को 73-76 सीटें और जनता दल (सेक्युलर) को 64-66 मिलेंगी। बता दें कि कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें हैं। यह सर्वे कई वॉट्सऐप ग्रुप्स में रविवार से सर्कुलेट किया जा रहा है। एजेंसी का दावा है कि उसने हर विधानसभा क्षेत्र में 2000 लोगों का सर्वे किया है।
also read : 6 मिनट में एटीएम से 39 लाख रुपये चोरी
एजेंसी का पूर्वानुमान है कि कर्नाटक में दलित और पिछड़े वर्ग कांग्रेस के साथ बने हुए हैं, हालांकि उच्च जाति वर्गों का मोह कांग्रेस से हट रहा है। इस सर्वे के मुताबिक पिछले पांच सालों में सत्ताधारी पार्टी की छवि पहले से खराब हुई है और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की योजनाएं उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं दे रहीं।
इस नेता पर जा रहा सर्वे का शक
यदि कांग्रेस चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के लिए एक दलित चेहरा सामने लाती है तो कांग्रेस अपनी पकड़ मजबूत बना सकती है। हालांकि सर्वे के इस ऑब्जर्वेशन को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस दोनों को शक है कि सर्वे कर्नाटक के पीसीसी चीफ डॉक्टर जी परमेश्वर का हाथ है। परमेश्वर एक दलित नेता हैं और पिछले आठ सालों से कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष हैं। पिछले चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उनके समर्थकों ने सिद्धारमैया को उनकी हार का जिम्मेदार बनाया था।
कांग्रेस का मनोबल गिराने के लिए ऐसा किया है
बाद में वह एमएलसी बने और कुछ समय के गृहमंत्री का पद भी संभाला था। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों की माने तो परमेश्वर अभी भी मुख्यमंत्री बनने की रेस में हैं और चुनाव से पहले दलित कार्ड खेलना चाहते हैं। हालांकि परमेश्वर ने इन आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे कांग्रेस विरोधी ताकतों का हाथ है। न्यूज 18 से बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने CHS और अज्ञात लोगों के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा दी है। सिद्धारमैया खेमे ने दावा किया कि सर्वे के नतीजों को देख कुछ समय के लिए सीएम चौंक गए थे हालांकि उन्हें लगता है कि किसी ने जानबूझकर कांग्रेस का मनोबल गिराने के लिए ऐसा किया है।
new18