प्रद्युम्न मर्डर केस में नया मोड़, ऑडियो वायरल
प्रद्युम्न हत्याकांड में मंगलवार को वायरल दो ऑडियो चर्चा का विषय बन गए हैं। यह कंडक्टर अशोक के मुंहबोले मामा और सीबीआई ने जिस आरोपी छात्र को पकड़ा है उसके परिचित के बीच हुई बातचीत का यह ऑडियो है। इसमें अशोक का मुंहबोला मामा दावा कर रहा है कि अशोक के रिहा होते ही वह छात्र को रिहा कराने में मदद करेंगे।
also read : फारूक अब्दुल्ला की जीभ काटकर लाओ और ईनाम पाओ…
सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने इस मुंहबोले मामा को पूछताछ के लिए बुलाया है। मंगलवार को वायरल ऑडियो में अशोक के मुंहबोले मामा व छात्र के परिचित के बीच बातचीत की 05 मिनट 06 सेकंड और 03 मिनट 51 सेकंड के दो ऑडियो सामने आए हैं। इनमें मुंहबोला मामा दावा कर रहा है कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ उसके पास अहम सबूत है।
सारा आरोप स्कूल प्रबंधन पर डाला जा सकता है
इन सबूतों के जरिए वह सीबीआई द्वारा पकड़े गए छात्र को भी रिहा करा सकता है। दोनों ऑडियो में उसने दर्जनों बार यह बात दोहराई है कि सारा आरोप स्कूल प्रबंधन पर डाला जा सकता है। इसके लिए छात्र के परिजनों को इंतजार करना होगा। सबसे पहले वह अशोक को जमानत दिलाकर लाएगा, जिसके बाद वह छात्र को बचाने में मदद करने को तैयार है।
(साभार – एनबीटी)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)