सेल्फी, कुलर की हवा और सिगरेट..ऐसे बीता सल्लू का दिन

0

सलमान खान को गर्मी न लगे इसके लिए कुलर लगाया गया है। इतनी ही नहीं सिगरेट का भी है इंतजाम। वैसे बाकी के कैदियों को ये सुविधाएं भी नही दी जाती लेकिन सलमान को वीआईपी सुविधाएं दी जा रही है। शिकार मामले में जेल की सजा काट रहे सलमान को वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। सूत्रों के अनुसार, सलमान खान जिस बैरक में रह रहें है, उसमें स्पेशल एयर कूलर लगाया गया है।

शीर्ष अधिकारियों के साथ आधी रात तक बैठे रहे थे

बताया जा रहा है कि इस कूलर को जेल के एक शीर्ष अधिकारी के कमरे से शिफ्ट करके सलमान की बैरक में लगाया गया है। इसके साथ ही जोधपुर के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल और जोधपुर जेल के जेलर ने अपने परिवारों के साथ सलमान खान से मुलाकात की और इस दौरान अधिकारियों के बच्चों ने सलमान के साथ जमकर सेल्फी भी खिंचवाईं।कुछ खबरों में ये भी कहा गया है कि सलमान खान जिस दिन जोधपुर जेल पहुंचे उस रात सलमान एयरकंडीशनर रुम में जेल के शीर्ष अधिकारियों के साथ आधी रात तक बैठे रहे थे।

Also Read :  जिग्नेश की युवाओं को सलाह, PM की रैली में उछालो कुर्सियां

इस कमरे में टीवी की भी व्यवस्था थी। शुक्रवार को सलमान खान से जेल में मिलने वाले लोगों की लिस्ट भी काफी लंबी रही। सुबह जहां सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने सलमान खान से मुलाकात की, वहीं उनके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी सलमान से मिलने पहुंची। प्रीति के बाद सलमान की बहन अलवीरा और अर्पिता ने सलमान से मुलाकात की।

दोपहर बाद सलमान के बॉडीगार्ड शेरा भी सलमान से मिलने जेल पहुंचे। जब शेरा से इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि वह जेल में सलमान से मिलने आए थे और उन्होंने डीआईजी से भी बात की है। बता दें कि आम कैदी को इस तरह की कोई सुविधा नहीं दी जाती है।जेल के अंदरुनी सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को सलमान खान जेल में सिगरेट फूंकते भी दिखाई दिए थे।

ट्रायल कोर्ट से 5 साल की सजा सुनायी गई है

शाम में सलमान ने कई घंटे एक्ससाइज की। वहीं सलमान खान को जेल में मिल रही सुविधाओं पर बिश्नोई टाइगर फोर्स ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। बिश्नोई टाइगर फोर्स का कहना है कि अदालत को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए। बता दें कि सलमान खान काले हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिए गए हैं और उन्हें ट्रायल कोर्ट से 5 साल की सजा सुनायी गई है। शनिवार को जोधपुर की सेशन कोर्ट सलमान खान की जमानत पर सुनवाई करेगी। सलमान के साथ बाकी के सितारे भी थे उनको बरी कर दिया गया था। जबकि सलमान को पांच साल की सजा हो गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More