नागरिकता कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश के एक दर्जन शहरों में हिंसक प्रदर्शन, दिल्ली में जामा मस्जिद से मार्च शुरू हुआ

0

सीएए के खिलाफ पूरे देश में शुक्रवार को भी जमकर बवाल हुआ। नागरिकता कानून पर दूसरे दिन भी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बवाल हुआ। हालत ये हो गई कि पुलिस को बेकाबू भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा। मुजफ्फर नगर और बिजनौर में तो स्थिति इतनी बिगड़ गई कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जबकि गोरखपुर में प्रदर्शनकारियों ने सिविल डिफेंस की जमकर पिटाई की।

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शुक्रवार को दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर हजारों लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। ऐहतियातन यहां पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है और ड्रोन से भीड़ की निगरानी की जा रही है। यहां से भीम आर्मी भी मार्च निकाल रही है, जो जंतर-मंतर तक जाएगा। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शनकारियों के साथ मौजूद हैं। पुलिस ने भीम आर्मी को मार्च की इजाजत नहीं दी है। चावड़ी बाजार, लाल किला और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के गेट बंद कर दिए गए हैं।

फिरोजाबाद में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी फूंकी

इस बीच यूपी के 8 जिलों हापुड़ कानपुर, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, भदोही और बहराइच में शुक्रवार को भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। फिरोजाबाद में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी फूंक दी। इसके गुरुवार को हुई हिंसा के बाद गुजरात में 8 हजार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश में 20 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद है। दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। केरल के 4 जिलों में हाईअलर्ट जारी किया गया है।

लाखों लोग सड़कों पर

मुरादाबाद, सीतापुर, बहराइच, बिजनौर और गोरखपुर में लोग सड़कों पर, फिरोजाबाद में पुलिस चौकी फूंकी
दिल्ली में जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद से जंतर-मंतर तक मार्च निकाला जा रहा, 6 मेट्रो स्टेशन बंद
यूपी के 20 जिलों में इंटरनेट बंद, गुरुवार को भड़की हिंसा के बाद गुजरात में 8 हजार लोगों पर एफआईआर

मुजफ्फरनगर-बिजनौर में पुलिस पर पथराव के बाद लाठीचार्ज

मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भीड़ ने उग्र प्रदर्शन किया। कई जगह पुलिस के ऊपर पथराव किया गया। जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए। इसके बाद हर ओर से भीड़ पहुंच रही मीनाक्षी चौक।

जबकि, बिजनौर के नहटौर और नजीबाबाद में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। शहर में जामा मस्जिद पर जुटी भारी भीड़, अन्य थानों की फोर्स बुलाई गई। बुलंदशहर में ऊपरकोट में नमाज के बाद जुलूस निकाल रहे लोग, भारी फोर्स तैनात, जोरदार नारेबाजी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More