Violent Clash: भागलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां दो सगे भाईयों के बीच मामूली सी बात को लेकर कहासुनी हो गई. धीरे-धीरे ये कहासुनी एक बड़े विवाद में बदल गया. इस दौरान भाई जयजीत यादव और विकल यादव ने एक दूसरे को निशाना बनाते हुए गोली मार दी. इस हादसे में विकल यादव की मौत हो गई जबकि जयजीत की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. इस घटना के चलते इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
हत्याकांड़ मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
हत्याकांड़ मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही दोनों घायल भाइयों को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर्स ने घायल विकल को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि जयजीत की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. विकल और जयजीत यादव ये दोनों भाई नवगछिया के अंतर्गत जगतपुर के निवासी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के भांजे बताए जा रहे हैं. इस हत्याकांड को लेकर पुलिस गंभीरता से मामले की छान-बीन में जुटी हुई है.
विवाद सुलझाने आई मां को भी लगी गोली
दरअसल, भागलपुर के परवत्ता थाना क्षेत्र के अध्यक्ष शंभू कुमार का कहना है कि ये विवाद पानी को लेकर हुआ था जिसके चलते दोनों भाईयों ने एक-दूसरे को मौत के घाट उतारने की घटना को अंजाम दिया. हैरानी की बात तो ये है इस विवाद में बीच-बचाव में आई युवक की मां के हाथ में भी गोली लगी . घायल मां का अस्पताल में इलाज चल रहा है.