विनेश फोगाट का पेरिस ओलपिंक 2024 में कमाल,आज खेंलेगी फाइनल मुकाबला
विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल में जीतसकती है.फैंस ने जताई ही उम्मीद.
26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस, फ्रांस में आयोजित 2024 ओलंपिक में भारत के कुल 117 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. अब तक कई पदक भारत के खाते में भी आ चुके हैं और इतिहास भी रचा जा चुका है. वहीं अब मंगलवार को विनेश फोगाट ने युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर को हराया. विनेश आज फाइनल यानी गोल्ड मेडल मुकाबला खेलेंगी. जिसको लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं. पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का यह सुनहरा मौका भी है.
विनेश फोगाट ओलंपिक चैंपियन और चार बार की विश्व चैंपियन को हराकर फाइनल में जगह बनाया है. सेमी फाइनल में विनेश फोगाट के एतिहासिक प्रदर्शन के बाद गोल्ड मेडल की उम्मीद हर कोई उनसे जता रहा है. इनके परिवार की बात की जाए तो फोगाट परिवार में 6 बेटियों है. जिनमें सभी बेटियों ने में भारत का नाम रोशन किया है.
Also Read- Paris Olympic 2024: शान से सेमीफाइनल में पहुंची फोगाट, गत चौंपियन को दी पटखनी…
आपको बता दें फोगाट को उनकी कोचिंग की वजह से भारत सरकार ने उन्हें द्रोणाचार्य सम्मान भी दिया है. फोगाट रेसलर बेटियों की बात की जाए तो यह 6 बहनें हैं. जिनमें गीता, बबीता, रितु, संगीता प्रियंका और विनेश है. इन सिस्टर्स में गीता, बबीता, और संगीता पूर्व पहलवान कोच महावीर सिंह फोगट की बेटियां हैं. महावीर प्रियंका और विनेश के ताऊ है. महावीर ने ही इनका पालन-पोषण किया है.
फोगाट सिस्टर्स ने भारत को दिए कई पदक
महावीर फोगाट की कहानी फिल्म दंगल में भी दिखाई गई है. इन सभी छह बहनों ने भिवानी जिले के गांव बलाली में कुश्ती की बारीकियां सिखी है. राष्ट्रमंडल खेलों में विभिन्न भार वर्गों में गीता, बबीता और विनेश स्वर्ण पदक विजेता हैं. रितु भी राष्ट्रीय चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट हैं. वहीं संगीता एज लेवल की इंटरनेशनल चैंपियनशिप में पदक जीत चुकी हैं और प्रियंका ने एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है. इस तरीके से फोगाट सिस्टर्स कई पदकों के साथ भारत का नाम रोशन किया है.
विनेश फोगाट का ओलंपिक का सफर जीते कई पदक
विनेश फोगाट सफल भारतीय पहलवानों में से एक हैं. इन्होंने रियो 2016 ओलंपिक में महिलाओं की 48 किग्रा फ्रीस्टाइल श्रेणी डेब्यू किया था. क्वार्टरफाइनल मुकाबले में घुटनों में चोट लगने के कारण इन्हें निकलना पड़ा. वहीं टोक्यो 2020 में महिलाओं के 53 किग्रा क्वार्टर फाइनल में जीत के करीब पहुंचकर हार का सामना करना पड़ा था. इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश ने कहीं न कहीं अपने इन निराशाजनक प्रदर्शन का पूरा बदला लिया है. वहीं फोगाट ने इससे पहले विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक जीता है. राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता भी रह चुकी है.
Read Also-बांग्लादेश हिंसाः BNP और भारत का कैसा है संबंध, किन चीजों पर पड़ेगा असर
बता दें पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए प्रथम स्थान के पदकों में छह ग्राम सोने की परत शामिल है और इनका कुल वजन 529 ग्राम है, जबकि रजत पदकों का वजन 525 ग्राम है। पेरिस ओलंपिक के प्रत्येक पदक में एफिल टॉवर से बीच में जड़े असली लोहे के टुकड़े भी शामिल हैं. वहीं पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों के लिए कुल 32 खेल ओलंपिक कार्यक्रम हैं.
Written by- Anchal Singh Raghuvanshi