कुशीनगर: पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश पुलिस का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ग्रामीणों से अपनी जान बचाने के लिए पुलिस वालों को भागते हुए देखा जा सकता है।
पुलिस को लाठी-चार्ज करना पड़ा महंगा
दरअसल, मामला कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र का है, जहां गांव तिनबरदहा के टोला तुर्कही में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को गाली-गलौज और झगड़े को रोकने के लिए लाठी चार्ज करना पुलिस को महंगा पड़ गया। पुलिस के लाठी-चार्ज में महिला का सिर फट गया, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और फिर पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पीटा। यहां तक कि पुलिस की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। इतना ही नहीं, टीम के एक पुलिसकर्मी पर ग्रामीणों ने ईंट से धावा बोल दिया और लाठी-डंडों की बरसात कर दी। इसमें तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही सीओ की अगुवाई में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।
#कुशीनगर: पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें वीडियो@kushinagarpol @Uppolice #uppolice pic.twitter.com/4IGgVNtKtP
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) June 14, 2020
ये था मामला…
जानकारी के मुताबिक, 30 मई को रामा बीन और वकील बीन के बीच में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई और 9 लोग घायल हो गए, जिसमें वकील के भाई अवधेश का पीजीआई में इलाज चल रहा था। वहीं रामा बीन का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा था। पीजीआई इलाज के बाद अवधेश जब घर पहुंचा तो वकील के घर वाले मारपीट पर उतारू हो गये। अवधेश जब भाईयों के साथ कसया एक चिकित्सक को दिखाने गए तो घर की महिलाएं रामा के दरवाजे पर पहुंचकर गाली गलौज के साथ मारपीट करने के लिए उतारू हो गईं। जिसकी सूचना जब रामा बीन के परिजनों ने मुकामी पुलिस को दी।
#कुशीनगर: पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें वीडियो@kushinagarpol @Uppolice #uppolice pic.twitter.com/gmMGwK2t5J
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) June 14, 2020
फेकनी देवी का फटा सिर
एसओ हनुमानगंज जय प्रकाश पाठक ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित महिलाओं को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया। जिसमें अवधेश के तरफ के पांच महिलाओं को चोट आईं। फेकनी देवी का सिर फटा और जमीन पर लेटी हुई देखकर आसपास की महिलाएं पुलिस पर आक्रोशित हो गईं और पुलिस की गाड़ी व पुलिस कर्मियों के ऊपर लाठी-डंडों व ईंट से धावा बोल दिया। इसमें पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया।
एसओ हनुमानगंज के सूचना पर दल-बल के साथ पहुंचे नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष उमेश कुमार व एसओ हनुमानगंज ने धावा बोलने वाले महिलाओं और पुरुषों की खोजबीन की और जिस महिला का सर फटा था, उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई। वहीं दो महिलाओं को हिरासत में लेकर आगे करवाई कर रही है।
जनपद कुशीनगर के थाना हनुमानगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तुर्कहा में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर हुई घटना के सम्बन्ध में बाईट देते पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र @Uppolice @adgzonegkr @diggorakhpur pic.twitter.com/9FoHCefp1R
— Kushinagar Police (@kushinagarpol) June 14, 2020
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर: थानेदार ने सिपाही को पीटा, देखें वायरल वीडियो…