विकास दुबे पोस्टमॉर्टम में खुलासा : आर-पार हो गई थीं 3 गोलियां; ये थी मौत की असली वजह !
कानपुर शूटआउट के मास्टरमाइंड और मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विकास दुबे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक विकास दुबे के शरीर से तीन गोलियां आरपार हुई थीं। पहली गोली दाहिने कंधे और अन्य दो गोलियां बाएं सीने में लगी थी। दाहिने हिस्से में सिर, कोहनी, पसली और पेट में चोटें आई थी।
विकास दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, शरीर में कुल दस जख्म मिले हैं। छह जख्म (इंट्री-एग्जिट) गोलियों के हैं, जबकि अन्य चार जख्म शरीर के दाहिने हिस्से में थे। दाहिने हिस्से में सिर, कोहनी, पसली और पेट में चोटें है। ये चोटें गोलियां लगने के बाद गिरने से लगी।
इस वजह से हुई विकास दुबे की मौत-
फोरेंसिक एक्सपर्ट के मुताबिक पहली गोली विकास के कंधे पर लगी। अन्य दो गोलियां सीने पर लगीं। रिपोर्ट में बताया गया कि विकास की मौत गोली लगने के बाद हेमरेज (खून बहने) और शॉक की वजह से हुई। विकास दुबे के सिर पर हल्का सा जख्म व सूजन भी था। कोहनी फट गई थी। वहीं पेट और पसली में भी थोड़ा गहरा जख्म व सूजन आई।
एसटीएफ ने एनकाउंटर में दावा किया था कि विकास ने उन पर गोली चलाई तब उन्होंने जवाबी कार्रवाई की। हालांकि रिपोर्ट में यह बात नहीं बताई गई है कि गोलियां कितनी दूरी से मारी गई हैं।
यह भी पढ़ें: विकास दुबे कैसे बना इतना शातिर अपराधी ? UPPCS के इंटरव्यू में पूछे जा रहे ऐसे-ऐसे सवाल
यह भी पढ़ें: निलंबित SHO ने विकास दुबे को दिया था ‘पंडितों की इज्जत’ का वास्ता; फिर भी हो गया इतना बड़ा कांड !
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]