बुराई पर अच्छाई की जीत, यही है विजयदशमी की सीख
दशहरे का पर्व आज पारंपरिक हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। यह दिन बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य और अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक है।
भगवान राम ने विजयादशमी पर ही रावण का वध किया था। इसके प्रतीक स्वरूप विभिन्न भागों में आज शाम रावण दहन का कार्यक्रम पारम्परिक आस्था और विश्वास के साथ सम्पन्न होगा।
वाराणसी में दशहरे की धूम-
उत्तर प्रदेश में कल से ही दशहरे की धूमधाम और उमंग लोगों में चरम पर है। वाराणसी की मशहूर रामनगर रामलीला में दशहरे की धूम कल भी नजर आई।
पारंपरिक शस्त्र पूजा के बाद काशी नरेश अनंत नारायण सिंह का हाथी-घोड़े के साथ भव्य शाही जुलूस रामनगर किले से निकला जिसने पूरे शहर में भ्रमण किया।
24 घंटे बिजली मुहैया कराने का ऐलान-
अन्य स्थानों पर आज दशहरा मनाया जायेगा। राज्य सरकार ने इस मौके पर प्रदेश के सभी गांवों में भी 24 घंटे बिना कटौती के बिजली मुहैया कराने का ऐलान किया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर लोगों को बधाई दी है।
यह भी पढ़ें: अमृतसर ट्रेन हादसा : दोस्तों के साथ गया था दशहरा मेला…अब मिला कटा सिर
यह भी पढ़ें: अमृतसर ट्रेन हादसे में नवजोत का बेतुका बयान