UK कोर्ट से माल्या को मिला झटका, प्रत्यर्पण रोकने वाली याचिका रद्द
देश के भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटेन की कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। ब्रिटेन की कोर्ट ने माल्या की प्रत्यर्पण रोकने वाली अर्जी खारिज कर दिया है।
अदालत ने भगोड़े विजय माल्या को प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने की अनुमति नहीं दी है। अदालत के इस फैसले के बाद अब उसके भारत आने की संभावनाओं को बल मिला है।
माल्या ने की शानो-शौकत की जिंदगी छोड़ने की पेशकश-
इससे पहले संकट में फंसे शराब कारोबारी कई भारतीय बैंकों को संतुष्ट करने के लिए शानो-शौकत की जिंदगी छोड़ने की पेशकश की थी। ब्रिटेन की एक अदालत को बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई थी।
भारतीय बैंकों को माल्या से करीब 1.14 अरब डॉलर पाउंड वसूलने हैं और बैंक इसमें से कुछ राशि निकालने का प्रयास कर रहे हैं।
कुछ दिन पहले भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने भारतीय बैंको से अपील करते हुए कहा था कि मैंने कर्नाटक हाईकोर्ट के सामने प्रस्ताव रखा था कि सरकारी बैंकों और दूसरे कर्जदाताओं का बकाया चुकाने के लिए मेरी संपत्तियां बेच दी जाएं।
‘सरकारी बैंकों का दोहरा मापदंड’-
उसने कहा, ‘बैंक क्यों नहीं कर रहा ऐसा? इससे कुछ नहीं तो बैंकों को जेट एयरवेज को बचाने में मदद तो मिल ही जाएगी।’
उसने ट्वीट कर कहा था, ‘मैंने अपनी कंपनी और उसके कर्मचारियों को बचाने के लिए किंगफिशर एयरलाइंस में 4000 करोड़ से अधिक का निवेश किया। लेकिन सरकारी बैंकों ने बेहतर कर्मचारियों और कनेक्टिविटी वाली एयरलाइन को बेरहमी से नाकाम होने दिया। एनडीए के शासन में यह दोहरा मापदंड है।’
यह भी पढ़ें: भगोड़े माल्या की अपील, मेरा पैसा लेकर जेट एयरवेज बचा लो
यह भी पढ़ें: …जब मामा शिवराज ने कहा ‘टाइगर अभी जिंदा है’