वीडियो: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में डुसेन से भिड़े पंत, जानें क्या है वजह

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग में खेल रही है। टेस्ट की पहली पारी में मेजबान टीम 229 रन पर ही सिमट गई।

0

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग में खेल रही है। टेस्ट की पहली पारी में मेजबान टीम 229 रन पर ही सिमट गई। वही कप्तान के एल राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 167 रन बनाए। इसके साथ ही मुकबले की तीसरी पारी में कुछ ऐसा वक्या हुआ जो सुर्ख़ियों में बना हुआ है। इतना ही नही उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बीच मैदान पर डेर डुसेन  से भिड़े पंत:

साउथ अफ्रीका के खिलाफ नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत बीच मैदान पर रैसी वैन डेर डुसेन से भीड़ गए। दरअसल, जब मैदान पर पंत बल्लेबाजी करने के लिए आये तो उन्हें रैसी वैन डेर डुसेन ने स्लेज करने की कोशिश की लेकिन भारत के इस युवा खिलाड़ी ने भी पलटकर जवाब दिया। पंत ने डुसेन को कहा कि ‘अपना मुंह बंद रखो’’। इसके बाद ही बिना खाता खोले ही पंत रबाडा का शिकार हो गए और वह पैवेलियन लौट गए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो:

वही सोशल मीडिया पर पंत और डुसेन का वो वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो में पंत, डुसेन को मुंह बंद करने के लिए (Keep your mouth shut) कह रहे हैं।

रहाणे और पुजारा की शानदार साझेदारी:

आपको बता दें कि अभी तक के मैच में रहाणे और पुजारा ने 111 रन की पारी खेली है। वही पुजार ने 86 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 53 रन बनाए। दूसरी तरफ रहाणे ने भी कमान की पारी खेलते हुए 78 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 58 रन का योगदान दिया। सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 बढ़त बनाई है।

 

 

यह भी पढ़ें: “अगर सचिन तेंदुलकर को एक खरोंच तक आती तो भारत के लोग मुझे ज़िंदा जला देते”- शोएब अख्तर का बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More