दिशा सालियान की मौत से पहले का वीडियो वायरल !
सुशांत सिंह राजपूत के साथ ही उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की गुत्थी भी उलझती दिख रही है। सुशांत और दिशा की मौत को जोड़कर देखा जा रहा है। मीडिया पर लगातार दिशा की मौत की जांच भी सीबीआई को सौंपने की मांग हो रही है।
इन सबके बीच दिशा का एक वीडियो सामने आया है जो उनकी मौत से कुछ समय पहले ही बनाया गया था। दावा किया जा रहा है कि वीडियो दिशा सालियान की पार्टी का है। दावा है कि यह दिशा सालियान का आखिरी वीडियो है।
यहां देखें Video-
#DishaSalian last video of 8th june, akhir hua kya? , this video shows she is happy and on 8th June she commits suicide. What is the investigators hiding? #DishaSalian #SushantCoverup pic.twitter.com/OPoAp9AzjC
— ✨ Sid ✨ (@imsid_vasu) August 8, 2020
इस पार्टी में दिशा अपने मंगेतर रोहन रॉय और करीबी दोस्तों के साथ दिखाई दे रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो दिशा के दोस्तों के व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा किया जा रहा है। दिशा मलाड स्थित एक फ्लैट पर थीं।
वीडियो में वो ऋतिक रोशन की फिल्म मिशन कश्मीर के गाने रिंद पोशमाल पर थिरकती नजर आईं। बता दें कि दिशा सालियान की मौत नौ जून को मुंबई में हुई थी। पुलिस का कहना है कि उन्होंने बिल्डिंग के 14वें मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली थी।
यह भी पढ़ें: मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा- मरने से पहले दिशा सालियान ने सुशांत को नहीं… इन्हें किया था कॉल
यह भी पढ़ें: एक्स मैनेजर के मौत की खबर सुन ऐसा हुआ था सुशांत का हाल!
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]