Varanasi में प्रवेश करते ही पर्यटकों का स्वागत करेगी विक्टोरिया लाइट

ड्रेन और यूटिलिटी डक्ट के साथ हरियाली का भी ख़ासा ध्यान

0

Varanasi : सड़क मार्ग से बनारस में प्रवेश करने वाले लोगों को शहर की सुदंरता और भी बढ़ाने के क्रम में योगी सरकार इसे और भी सुगम व आकर्षक बना रही है. बनारस के किसी भी रास्ते से शहर में घुसते ही विक्टोरिया लाइट आगन्तुकों का स्वागत करेंगी. इसी क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग से शहर को जोड़ने वाली संकरी सड़कें अब सिक्स और फोर लेन में तब्दील हो रही हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या सुलझाने में मदद मिलेगी. सड़क को सुरक्षित रखने के लिए ड्रेन एवं विद्युत तार को अंडर ग्राउंड करने के लिए डक्ट का निर्माण कराया जा रहा है . रास्तों में सड़क किनारे हरियाली भी देखने को मिलेगी. 2024 के शुरू होते ही शहर को चारों दिशा से जोड़ने वाली पर सड़कों पर वाहन बिना किसी बाधा के फर्राटा भरेगी.

काशी ने विश्व स्तर पर बनाई पहचान

काशी ने अपनी नई पहचान विश्व स्तर पर बनाई है. हजारों साल पूर्व की विरासत के साथ  विकास की नई इबारत लिखने वाला बनारस पर्यटकों को और आकर्षित करने लगा है. पूरे साल करोड़ों पर्यटकों की आने से बढ़े विभिन्न तरह के व्यवसाय और उद्योग के चलते लोगों का इस पुरातन शहर में आना बढ़ता जा रहा है.

हरियाली के लिए लगाए जाएंगे पौधे

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि वाराणसी में मोहनसराय से एंट्री करते ही 6 लेन और आज़मगढ़, गाज़ीपुर, मिर्जापुर से एंट्री करते ही फोरलेन मिलेगा. सड़कों के डिवाइडर पर 30-30 मीटर की दूरी पर विक्टोरिया लाइट और हरियाली  के लिए पौधे लगाए जाएंगे. लगभग 2.4 -2.4 मीटर चौड़ा फुटपाथ होगा, जिस पर हर 25-25 मीटर पर लाइट लगी होगी. फुटपाथ के नीचे ड्रेन और दूसरी यूटिलिटी डक्ट तार आदि  के लिए होगा.

Also Read : Varanasi : वाराणसी में सांसद रोजगार मेला कल से, 130 कंपनियां ले रहीं भाग

बनारस में प्रवेश करने वाली प्रमुख निर्माणाधीन सड़कें 

-मोहनसराय से कैंट रोड 6 लेन, 11.18 किलोमीटर

-संदहा से कचहरी रोड वाया आशापुर 4 लेन, 9.32 किलोमीटर

-काली माता मंदिर से वाराणसी आज़मगढ़ 4 लेन व पांडेयपुर से रिंग रोड दो लेन, 6.50 किलोमीटर,

-पड़ाव से टेंगड़ा -रामनगर मोड 4 लेन ,6.852 किलोमीटर.

किसी भी शहर के विकास में वहां के परिवहन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इन सड़कों के निर्माण से  लखनऊ,जौनपुर,मिर्ज़ापुर,आजमगढ़, गोरखपुर, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और नेपाल तक से आने-जाने वाले वाहन बिना जाम और रुकावट के शहर में आ -जा सकेंगे .

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More