अंतर्जनपदीय लूट गिरोह का शातिर सदस्य गिरफ्तार, दो सोने की चेन बरामद
वाराणसी समेत कई जिलों में कर चुका है वारदाता, दो साथी फरार
Varanasi: पुलिस को अंतरजनपदीय लूट गिरोह के शातिर सदस्य को दबोचने में सफलती मिली. वाराणसी के चितईपुर थाने की पुलिस ने शनिवार की देर रात अखरी बाईपास स्थित एक स्कूल के पास से इस शातिर सतवीर बावरिया को दबोच लिया. यह शामली जिले के झीझान थाना क्षेत्र के अहमदगढ़ का निवासी है. पूछताछ में इसने अपने साथ लूट में शामिल दो साथियों के नाम बताए हैं. पुलिस ने इसके कब्जे से चोरी की बाइक, लूटी गई दो सोने की चेन समेत 2220 रूपये व नशीला पाउडर बरामद किया है.
लूट के जेवरात शामली में था बेचता
डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने सोमवार को सतवीर को मीडिया के सामने पेश किया. बताया कि यह अंतरजनपदीय लुटेरों के संगठित गिरोह का सदस्य है. इसके पास से बरामद मोटरसाइकिल उसने भदोही से चुराई थी. इसके अलावा शामली, वारणसी समेत अन्य जिलों में लूट की घटनाएं कर चुका है. महिलाओं की चेन के साथ ही यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर गिरोह लूट लेता है. पिछले दिनों इसी गिरोह ने सुसुवाही कर्मनवीर, कपसेठी, रोहनिया थाना क्षेत्र के औढ़े गांव के सामने चेन लूटी थी. उसके पास से कर्मनवीर और कपसेठी में लूटी गई चेन बरामद हुई है. चेन लूटने के बाद वह शामली ले जाकर आभूषण व्यवसायियों को बेच आता है. उससे मिले रूपये तीनों आपस में बांट लेते हैं. गिरोह ठिकाने बदल-बदल कर रहता है. पुलिस उसके दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
Also Read : क्रिकेट के ओटीटी पर पहुंचने से कितने बदले मायने..