Video : बिगड़ैल रईसजादे की दारोगा के साथ गुंडई
राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड में कार सवार रईसजादों का दारोगा से साथ गुंडई करने का मामला सामने आया है। जहां बिगड़ैल रईसजादा कानून के रखवाले को भी कुछ नहीं समझता और वर्दी पर अपना रौब छाड़ता नजर आ रहा है।
विभूतिखंड में होटल सेवीग्रैंड के पास गलत तरीके से कार मोड़ने से मना करने पर उसमें सवार युवक दरोगा से भिड़ गए। युवकों ने दरोगा का गिरेबान पकड़ लिया और कैप हवा में उछाल दी। यही नहीं देख लेने की धमकी भी दे डाली। इस मामले में विभूतिखंड थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। होटल सेवीग्रैंड में शनिवार को शादी समारोह था।
पार्टी में शामिल होने के लिए कई वीवीआईपी और वीआईपी पहुंचे थे। समारोह में डीजीपी ओपी सिंह के पहुंचने की सूचना थी। वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट के कारण होटल के पास जाम की स्थिति बन गई थी। जाम समाप्त कराने के लिए और ट्रैफिक व्यवस्था सही कराने के लिए विभूतिखंड थाने पर तैनात एसआई शिवेंद्र सिंह की ड्यूटी लगाई गई थी।
वह ट्रैफिक ठीक करने में जुटे थे, इसी बीच कार सवार युवक वहां पहुंचे। आरोप है कि वो युवक गलत तरीके से गाड़ी होटल के बगल वाली सड़क की ओर मोड़ने लगे। एसआई ने जाम होने के कारण उन्हें रोका। इस पर वो एसआई से झगड़ने लगे।
थाने से बुलाने लगे फोर्स
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार सवार युवकों ने एसआई का गिरेबान पकड़ लिया। उनकी कैप पर हाथ मारकर हवा में उछाल दी। एसआई मदद के लिए थाने से फोर्स बुलाने लगे। इसी बीच कार सवार युवक मौके से फरार हो गए।
युवकों की यह हरकत मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मामले की जानकारी होने पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एसआई शिवेन्द्र सिंह को कॉल कर घटनाक्रम की जानकारी ली।
एसएसपी के आदेश पर एसआई ने इस मामले में कार सवार युवकों के विभूतिखंड थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड का कहना है कि कार के नम्बर के आधार पर युवकों की तलाश की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)