25 राज्यों के दिग्गज पहलवान काशी में दिखाएंगे दांव-पेंच
24 से 26 अप्रैल तक बीएचयू में होगा मुकाबला
रोज नए कीर्तिमान बना रही काशी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है. यहां 24 से 26 अप्रैल तक बीएचयू में सीनियर नेशनल कुश्ती का आयोजन होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता के दौरान एथलीट आयोग का चुनाव भी होगा जिसमें 25 राज्यों के दो वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने दी यह जानकारी
उक्त जानकारी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने दी. वाराणसी में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजक सर्वेश्वरी समूह संस्थानम देवस्थानम अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम पड़ाव हैं. बीएचयू में आयोजित इस कुश्ती प्रतियोगिता में 25 राज्यों के 350 पुरुष पहलवान तथा 150 महिला पहलवान हिस्सा लेंगी. 25 अप्रैल को महिला पहलवानों की कुश्ती होगी. इसके पूर्व 24 अप्रैल को सुबह 11 बजे गुरुपद संभव राम प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे. उसदिन पहलवानों की फ्री स्टाइल कुश्ती होगी. समापन के दिन 26 अप्रैल को ग्रीको रोमन कुश्ती लड़ी जाएगी.
24 अप्रैल को होगा चुनाव
दूसरी ओर इस कार्यक्रम के संयोजक राजीव सिंह रानू ने जानकारी दी कि 24 अप्रैल को वाराणसी के छावनी स्थित एक होटल में एथलीट आयोग का चुनाव भी होगा. यह चुनाव यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के निर्देश पर हो रहा है.
Election 2024: बसपा ने अफजाल के खिलाफ उम्मीदवार का किया ऐलान…
किर्गिस्तान में 17 पहलवान करेंगे जोर आजमाइश
संजय सिंह की माने तो भारत के 17 दिग्गज पहलवान 16 अप्रैल को किर्गिस्तान जाकर वहां ओलम्पिक कोटा पाने के लिए अपना दम खम दिखाएंगे. किर्गिस्तान जाने वाले पहलवानों में 12 पहलवान पुरुष तथा 5 महिला पहलवान हैं. बता दें कि किर्गिस्तान के बिश्केक शहर में ओलम्पिक 2024 में कुश्ती के लिए क्वालिफाइंग स्पर्धा आयोजित की गई है. संजय सिंह के अनुसार पहलवानों का हौसला बढ़ाने पर स्वयं किर्गिस्तान 16 अप्रैल को जा रहे हैं.