रविशंकर प्रसाद से पीछे चल रहे कांग्रेस से शत्रुघ्न, असंतुष्ट होकर छोड़ी थी BJP
पिछले ढाई महीने तक चले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के नतीजे आने में अब चंद घंटे रह गए हैं। वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और इसी के साथ यह तय हो जाएगा कि अबकी बार किसकी सरकार। लेकिन कुछ ऐसे नेता भी है जिनका राजनीतिक कैरियर दांव पर लगा है, उनको बड़ा झटका लगने की उम्मीद है।
भाजपा से बगावत कर कांगेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा बिहार की पटना साहिब से रवि शंकर प्रसाद के खिलाफ मैदान में है। अभी तक हुई वोटों की गणना में सिन्हा को रवि शंकर प्रसाद ने पछाड़ रखा है।
बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा को यकीन था कि इस सीट से उन्हें कोई हरा नहीं सकता लेकिन रुझान कुछ और ही कहानी बयान कर रहे हैं।
दरअसल, अब तो दो बार से एक ही सीट से जीतते आ रहे शत्रुघ्न सिन्हा एक बार फिर उसी सीट के बल पर सांसद की कुर्सी पर बने रहने के लिए चुनावी मैदान में है लेकिन इस बार भाजपा की ओर से नहीं बल्कि कांग्रेस की तरह से।
ऐसे में अब तक जिस पटना साहिब की सीट पर उन्हें मतदाताओं का समर्थन मिल रहा था, दल बदलते ही शायद मतदाता भी बदल गये, क्योंकि अभी तक के रुझानों में भाजपा उम्मीदवार रवि शंकर प्रसाद पार्टी के शत्रु बने सिन्हा से आगे चल रहे हैं। रविशंकर प्रसाद 65 हजार वोट से आगे हैं। पटना साहिब से 18 उम्मीदवार मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें: 2019 चुनाव में मोदी की दुबारा जीत के मायने बड़े हैं
यह भी पढ़ें: बिहार : राजनीति की शुरुआत में ही पिछड़ते नजर आ रहे कन्हैया कुमार