महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म

महिला एंबुलेंस न मिलने की स्थिति में सड़क के किनारे बच्चे को जन्म दिया

0

हैदराबाद : Venkanna नामक व्यक्ति की पत्नी ने बीच सड़क पर बच्ची को जन्म दिया। यह घटना हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाती है।
तेलंगाना के सूर्यापेट कस्बे की यह घटना है। जहां महिला ने एंबुलेंस न मिलने की स्थिति में सड़क के किनारे एक बच्चे को जन्म दिया, क्योंकि लॉकडाउन के कारण रास्ते में लगे बैरिकेड्स के चलते उसका पति स्कूटी पर उसे समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा पाया। डी. वेंकन्ना Venkanna, एक दैनिक वेतनभोगी है, वो और उनकी पत्नी रेशमा, सूर्यपेट शहर के पास अन्नादुरैनगर में रहते हैं। उनकी गर्भवती पत्नी को देर रात दर्द की शिकायत हुई, तो Venkanna ने 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन किया, लेकिन Venkanna को बताया गया कि वाहन किसी अन्य स्थान पर एक मरीज को लेने गया है।

स्कूटी पर ले जा रहा था

ऐसे में कोई विकल्प न होने पर Venkanna ने उसे अपनी स्कूटी पर बैठाया और सूर्यपेट सरकारी जनरल अस्पताल के लिए रवाना हुए। Venkanna ने कहा कि जब वे पुराने बस स्टैंड पहुंचे, तो वहां सड़क को बैरिकेड्स से बंद किया हुआ था।

खुद बेरिकेड्स हटाया पति ने

चूंकि वहां कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं था लिहाजा उसने अपनी पत्नी को फुटपाथ पर बैठने के लिए कहा और पास के एक पुलिस स्टेशन में जाकर एक कांस्टेबल से बेरिकेड्स हटाने की गुहार लगाई। सिपाही ने कथित तौर पर Venkanna से कहा कि वह ड्यूटी के निर्धारित स्थान से नहीं जा सकता है और उसने Venkanna को खुद वो बेरिकेड्स हटाने की सलाह दी।

परेशान Venkanna अपनी पत्नी के पास वापस उसी स्थान पर पहुंचे।

बैरिकेड्स हटाने से पहले ही बच्ची को दिया जन्म

जब तक वह बेरिकेड्स हटाने के लिए मदद लेने इधर-उधर भटके तब तक उनकी पत्नी ने सड़क के किनारे ही बच्ची को जन्म Child birth दे दिया।

यह घटना गुरुवार तड़के सरकारी अस्पताल से बमुश्किल एक किमी दूरी पर हुई।

महिला और उसके पति की पुकार सुनकर इलाके की महिलाएं मदद के लिए अपने घरों से बाहर निकल आईं।

स्थानीय लोगों लगातार कोशिश के बाद एंबुलेंस पहुंची

स्थानीय लोगों के बार-बार कोशिश करने के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची। चिकित्सा सहायकों ने गर्भनाल को काटा, इसके बाद मां और नवजात शिशु को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया। डॉक्टरों ने कहा कि दोनों स्वस्थ हैं।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

यह भी पढ़ें: क्यों बनाया गया दिल्ली में कोरोना से मरने वालों के लिए अलग कब्रिस्तान?

यह भी पढ़ें: काशी के महाश्मशान घाटों पर पसरा सियापा, बिगड़ गया अंतिम संस्कार का ‘अर्थशास्त्र’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More