देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए वेंकैया नायडू निर्वाचित
भारत के राजग उम्मीदवार एम. वेंकैया नायडू शनिवार को विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को 272 मतों से मात देकर देश के अगले उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं। नायडू को 516 मत मिले, जबकि गांधी को 244 वोट हासिल हुए। कुल 771 वोट पड़े थे। 11 वोट अवैध घोषित कर दिए गए।
राज्यसभा के महासचिव और निर्वाचन अधिकारी, शमशेर के. शरीफ ने संवाददाताओं से कहा, “चूंकि वेंकैया नायडू ने जीत के लिए निर्धारित संख्या से अधिक वोट प्राप्त किए हैं, इसलिए मैं उन्हें भारत के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित घोषित करता हूं।”
जेडीयू इस चुनाव में झटका
सबसे अहम बात ये है कि बीजेपी को उसकी एक सहयोगी जेडीयू इस चुनाव में झटका दे रही है। जेडीयू ने यूपीए प्रत्याशी गोपाल कृष्ण गांधी को वोटिंग करने का ऐलान किया है। जिससे एनडीए को झटका लगेगा लेकिन इसका कुछ खास फायदा नहीं होने वाला है।
बता दें कि बीजेपी के साथ आने से पहले ही जेडीयू ने गोपाल कृष्ण गांधी के पक्ष में मतदान करने का फैसला लिया था। उसी फैसले पर जेडीयू अभी भी कायम है।
वैसे आंकड़े एनडीए उम्मीदवार वेंकैया नायडू के पक्ष में हैं। इसका कारण यह है कि 545 सदस्यीय लोकसभा में बीजेपी के 281 सदस्य हैं और पूरे राजग खेमे के पास यहां 338 मत हैं। राज्यसभा का आंकड़ा भी अब बीजेपी के पक्ष में हो गया है।
बीजेपी के पास अब 58 सदस्य
बीजेपी के पास अब 58 सदस्य हो गए हैं। जबकि कांग्रेस के ऊपरी सदन में 57 मत हैं। इस सदन में भी अब एनडीए के पक्ष में आंकड़ा है। 493 सदस्यों के साथ नायडू को 394 मतों के जरूरी आंकड़ें को पार कर लेने की उम्मीद है।
यूपीए प्रत्याशी और महात्मा गांधी के पौत्र गोपाल कृष्ण गांधी विपक्ष के उम्मीदवार हैं। उन्हें कांग्रेस, वामदल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और नेशनल कांफ्रेंस जेडीयू का समर्थन हासिल है।
गोपाल गांधी को जरूरी मतों का आधा भी मिलने की उम्मीद नहीं है। वर्तमान उपराष्ट्रपति व राज्यसभा सभापति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। वह 11 अगस्त 2007 से इस पद पर हैं। 11 अगस्त 2012 को वह दोबारा इस पद पर चुने गए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)