वीर गार्जियन 2023: विदेशी जमीन पर दहाड़ेगी भारत की बेटी, युद्धाभ्यास का हिस्सा होंगी महिला फाइटर पायलट
इंडियन एयर फोर्स की जांबाज महिला फाइटर पायलट पहली बार विदेशी जमीन पर अपना दमखम दिखाएंगी. ये महिला फाइटर पायलट जापान में होने वाले हवाई युद्धाभ्यास में इंडियन टीम का हिस्सा बनेंगी. दरअसल, इंडियन एयर फोर्स की पहली 3 महिला पायलटों में से एक स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी अंतर्राष्ट्रीय युद्धाभ्यास में भाग लेने के लिए जापान के लिए जल्द ही रवाना होंगी.
इस हवाई युद्धाभ्यास को ‘वीर गार्जियन 2023’ नाम दिया गया है. जोकि 16 से 26 जनवरी तक जापान के ओमिटामा में हयाकुरी एयरबेस और इसके आसपास के हवाई क्षेत्र औरसयामा में इरुमा एयर बेस में किया जाएगा. अवनी चतुर्वेदी सुखोई SU-30MKI की एक फाइटर पायलट हैं. अवनी की बैचमेट और वायुसेना में पहली महिला फाइटर पायलटों की तिकड़ी का हिस्सा स्क्वाड्रन लीडर भावना कंड ने बताया कि भारतीय हथियारों से लैस सबसे घातक और बेहतरीन प्लेटफार्म सुखोई SU-30MKI है.
#WATCH | What makes Indian Su-30MKI unique is the beautiful integration of various weapons, sensors & avionics from all over the world. Its long-range vectors (missiles) incl the indigenous air-to-air and air-to-ground weapons give it an edge over others: Group Captain Arpit Kala pic.twitter.com/5C13snWRpA
— ANI (@ANI) January 7, 2023
समाचार एजेंसी से बातचीत में स्क्वाड्रन लीडर भावना कंड ने कहा
‘Su-30MKi एक वर्सेटाइल मल्टीरोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है जो एक साथ हवा से जमीन और हवा से हवा दोनों मिशनों को अंजाम दे सकता है. इस विमान की खास बात यह है कि यह हाई स्पीड और लो स्पीड दोनों पर युद्धाभ्यास कर सकता है. इसमें बहुत ज्यादा ईंधन भरने की वजह से बहुत लंबी दूरी के मिशन को भी अंजाम दिया जा सकता है. साथ ही इसकी बहुत लंबी सहनशक्ति है.’
भावना ने कहा
‘ये एयरक्राफ्ट लेटेस्ट है और किसी भी लेटेस्ट हथियार को आसानी से हिस्सा बना लेता है. इस वजह से ये आसानी से मिशन को अंजाम दे सकता है. एयरक्राफ्ट को ये नहीं मालूम होता है कि उसे पुरुष उड़ा रहा है या महिला. वायुसेना का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रही हूं.’
बता दें इससे पहले इंडियन एयर फोर्स की महिला अधिकारी फ्रांसीसी वायुसेना सहित भारत आने वाली विदेशी टीमों के साथ युद्धाभ्यास में भाग लेती रही हैं. हाल ही में फ्रांसीसी वायुसेना के साथ युद्धभ्यास में दो महिला पायलटों ने हिस्सा भी लिया था.
भारत दुनिया का एकमात्र देश है जिसने अपने SU-30MKI को इतनी लंबी दूरी की मारक क्षमता से लैस किया है और नवीनतम हथियारों के साथ बेड़े का आधुनिकीकरण करता रहा है. पिछले दो वर्षों के दौरान सुखोई बेड़े में बहुत सारे नए उपकरण भी शामिल किए गए हैं, जिनमें स्पाइस-2000 श्रृंखला के सटीक-निर्देशित हथियार शामिल हैं, जिन्हें बहुत प्रभावी स्टैंड-ऑफ हथियार माना जाता है.
Also Read: एक अंग्रेज ने पेश किया था भारत का पहला बजट, ब्रिटिश शासन में लगता था इतना टैक्स, जानिए रोचक तथ्य