एक अंग्रेज ने पेश किया था भारत का पहला बजट, ब्रिटिश शासन में लगता था इतना टैक्स, जानिए रोचक तथ्य

0

आने वाली 1 फरवरी, 2023 को भारत में बजट पेश होने वाला है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले महीने 2023-24 का बजट पेश करेंगी. वहीं, देशभर की जनता और व्यवसायियों को इस बार के बजट से बहुत उम्मीदें हैं. इस बार के बजट में क्या होगा वो तो पेश होने के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल, हम आपको बताएंगे कि भारत में पहला बजट कौन लाया था और पहली बार इसे कब पेश किया गया था. साथ ही, बजट से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में भी जानकारियां साझा करेंगे.

India First Budget James Wilson

ब्रिटिश शासन में पेश हुआ था पहला बजट…

आजादी के पहले भारत में पहला बजट वर्ष 1860 में पेश किया गया था. जब भारत में ब्रिटिश शासन था, उस दौरान जेम्स विल्सन ने भारत का पहला बजट पेश किया था. भारत की जनता से पैसा वसूलने के लिए विल्सन ने अंग्रेजों को ये बजट रुपी हथियार दिया था. उस समय के व्यापारियों को इनकम टैक्स प्रणाली का विचार पसंद नहीं आया था, जिससे इसकी काफी भद्द पिटी थी.

India First Budget James Wilson

 

वहीं, विल्सन ने इसके बचाव में कहा था कि ब्रिटिश हुकूमत में भारत के व्यवसायी भय मुक्त होकर अपना कारोबार करते हैं, इसके लिए टैक्स देना जरूरी है. कहा जाता है कि वर्ष 1857 की क्रांति के दौरान ब्रिटिश सरकार का काफी धन खर्च हो गया था. जिसकी भरपाई के लिए विल्सन ने उन्हें ये उपाय दिया था.

जाने पहली बार कितना लगाया टैक्स…

वर्ष 1860 में पहली बार लगाए गए टैक्स में आय के सोर्स को 4 हिस्सों में वितरित किया गया था. जिसमें प्रॉपर्टी , पेशे या व्यापार, सिक्योरिटीज और सैलरी तथा पेंशन से मिलने वाली आय शामिल थे. उस समय टैक्स सिर्फ दो स्लैब में होता था. उस दौरान यदि किसी व्यक्ति की सालाना आय 500 रूपये से कम होती थी तो उस पर 2% टैक्स लगता था. इसके अलावा, सालाना 500 रूपये से अधिक वालों की की आय पर 4% टैक्स लगता था.

India First Budget James Wilson

 

जानिए जेम्स विल्सन के बारे में…

ब्रिटिश शासन के समय भारत में पहला बजट लाने वाले जेम्स विल्सन का जन्म वर्ष 1805 में स्कॉटलैंड में हुआ था. शुरूआती करियर में वह टोपी बनाने का काम करते थे. पढ़ाई-लिखाई में काफी रूचि रखने वाले विल्सन ने फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में हायर एजुकेशन प्राप्त की और वह भारत में लॉर्ड कैनिंग के फाइनेंस काउंसिल मेंबर बने.

 

India First Budget James Wilson

 

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की स्थापना विल्सन ने ही की थी. उस समय विल्सन ब्रिटिश पार्लियामेंट के सदस्य भी थे. द इकोनॉमिस्ट मैगजीन के संस्थापक भी जेम्स विल्सन ही थे, ये मैगजीन आज भी काफी ज्यादा मशहूर है. देश में पेपर करेंसी की शुरुआत भी विल्सन ने ही की थी. 1860 में ही विल्सन का निधन हो गया था, उन्हें एक गंभीर बीमारी थी.

 

Also Read: क्या है ग्रीन डेथ? जानें इंसानो के मरने के बाद कैसे बनाई जाती है पेड़-पौधों के लिए खाद

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More