मां के चुनाव प्रचार में उतरे वरुण गांधी, जानें क्या कहा
सुल्तानपुर: देश में हो रहे लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की राजनीति से इस बार बाहर चल रहे BJP के नेता और पीलीभीत से सांसद वरुण गाँधी आखिरकार अब चुनावी प्रचार में उतर आए हैं. उन्हों ने 6वें चरण में सुल्तानपुर में होने वाले मतदान के लिए प्रचार के आखिरी दिन आज अपनी मां और उम्मीदवार मेनका गाँधी के लिए प्रचार किया और वोट मांगें.
जनसभा को संबोधित करते हुए वरुण गाँधी ने कहा कि पूरे देश में 543 सीटों पर मतदान हो रहा है. कई जगह- जगह बड़े- बड़े लोग और अनुभवी लोग चुनाव लड़ रहे हैं जबकि पूरे देश में एक ही क्षेत्र है, जहां के सांसद को न कोई सांसद जी बुलाता है न, मंत्री जी बुलाता है और ना ही कोई नाम से बुलाता है. पूरे क्षेत्र में लोग माता जी के नाम से बुलाते हैं.’
मां कभी साथ नहीं छोड़ती – वरुण…
वरुण गाँधी ने जनसभा में कहा कि मां परमात्मा के बराबर की शक्ति होती है. जब पूरी दुनिया साथ न दे तब मां साथ देती है लेकिन मां कभी साथ नहीं छोड़ती है. आज मैं केवल अपनी मां के लिए समर्थन जुटाने नहीं आया हूं बल्कि सुल्तानपुर की मां के लिए समर्थन जुटाने के लिए आया हूं. वरुण ने कहा कि मां की जो परिभाषा होती है वो वह शक्ति होती है जो सबकी रक्षा करे जो भेदभाव न करे और जो काम आए मुश्किल में और जो निरंतर अपने हृदय में सबके लिए प्यार रखें. मां की डांट एक आशीर्वाद होती है.’
अमेठी- रायबरेली का किया जिक्र…
वहीँ, मेनका गाँधी ने कहा कि वरुण सुल्तानपुर में तब प्रचार करने आये जब मैंने उसे माँगा. वरुण की राहुल से तुलना करने पर उन्होंने कहा कि ‘सबके अपने-अपने रास्ते हैं, अपनी-अपनी किस्मत है. इससे ज्यादा क्या बोलूंगी मैं. वहीं पीलीभीत से वरुण का टिकट कटने पर बोलीं कि जो होना था सो हो गया.
जूही चावला ने दी शाहरूख खान की तबीयत को लेकर बड़ी अपडेट, जाने कैसे हैं SRK ?
पीलीभीत से कटा था वरुण का टिकट…
बता दें कि इस बार भाजपा ने पीलीभीत से वरुण गाँधी का टिकट काटकर योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को मौका दिया है. टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को एक भावनात्मक पत्र भी लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके साथ उनका रिश्ता बरकरार रहेगा. इतना ही नहीं 1996 से यह सीट मेनका और उनके बेटे के पास रही है.