पोलैंड में वारसॉ विद्रोह की 73वीं वर्षगांठ
पोलैंड की राजधानी वारसॉ में सोमवार को द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जर्मनी के खिलाफ वारसॉ की 73वीं वर्षगांठ के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मीडिया के मुताबिक, इन कार्यक्रमों में पोलैंड के राष्ट्रपति एंड्रेज डूडा, वारसॉ के महापौर हाना गरोनकिविच-वॉल्ट्ज और दिग्गजों के एक बड़े समूह ने हिस्सा लिया।
वारसॉ विद्रोह में पोलैंड की हुई थी हार
हालांकि, 1944 में जर्मनी के खिलाफ वारसॉ विद्रोह में पोलैंड की हार हुई थी।पोलैंड के राष्ट्रपति एंड्रेज डूडा का कहना है , “पोलैंड के राष्ट्रपति के रूप में यह मेरे लिए महत्वपूर्ण है लेकिन एक नागरिक के तौर पर यह महत्वपूर्ण है।” वॉरसॉ विद्रोह की 72वीं वर्षगाँठ का शुभारंभ 31 जुलाई को ज़ोलिबोर्ज़ के वॉरसॉ जिले में ज़ूवीचेल संग्रहालय में फूल रखकर किया गया |
read more : मशहूर हस्ती होने के अपने फायदे और नुकसान : दिशा पटानी
क्रसिंस्की स्क्वायर में पोलिश सेना के फील्ड बिशप, जोज़ेफ़ गुज्डेक द्वारा एक ओपन-एयर चर्च सेवा रखी गई | जमा हुए लोगों के साथ-साथ एक स्मृति पत्र पढ़ा गया और वॉरसॉ विद्रोह के पीड़ितों और उन लोगों को समर्पित किया गया, जो कि “द्वितीय विश्व-युद्ध के कई वर्षों तक विद्रोह की स्मृति को जीवित रखने में कभी पीछे नहीं हटे|”
सैनिकों को दी श्रृद्धांजलि
तुंब ऑफ दि अन्नोन सोल्जर (एक अपरिचित सैनिक का मक़बरा) के सामने गार्ड-ऑफ़-ऑनर समारोह जोज़ेफ़ पिल्सुड्सकी स्क्वायर पर 1 अगस्त की दोपहर में किया गया | विद्रोह में शहीद हुए सैनिकों को पोलिश अंडरग्राउंड राज्य और गृह सेना के एक समारोह के दौरान श्रृद्धांजलि दी गई | कार्यकम में प्राधिकरणों के प्रतिनिधि, वॉरसॉ विद्रोह के प्रतिभागी, वॉरसॉ विद्रोह संस्थाओं के सदस्य तथा पोलैंड की राजधानी के निवासी सम्मिलित हुए |
अद्भुत घटनाएँ याद कराई…
वॉरसॉ के लोगों को योद्धाओं की 72 साल पहले की वीरगाथा और अद्भुत घटनाएँ याद कराते हुए पूरे शहर में शाम 5 बजे अलार्म सायरन बजाए गए |
वॉरसॉ के समारोह में वॉरसॉ विद्रोह के योद्धा, द्वितीय विश्व-युद्ध वेटरन्स, पोलिश सेना के ऑनर-गार्ड्स, पुलिस और म्युनिसिपल पुलिस, पोलिश स्काउटिंग और गाइडिंग एसोसिएशन व पोलैंड गणराज्य की स्काउटिंग एसोसिएशन के सदस्य, केंद्रीय एवं स्थानीय गाइडिंग एसोसिएशन और साथ में वॉरसॉ के निवासी भी मौजूद थे |
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)