वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर बसही में मंगलवार की रात चोरों ने शटर का ताला काटकर करीब तीन लाख के आभूषण पार कर दिये. बुधवार की सुबह घटना की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस जांच की औपचारिकता पूरी कर लौट गई.
Also Read : 7 लाख तक की आय वालों को मिल सकती है टैक्स में छूट
बसही चौराहे से नवलपुर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर शुभम वर्मा की आभूषण की दुकान है. मंगलवार की रात आठ बजे वह दुकान बंद कर घर चले गये. बुधवार की दोपहर दुकान पहुंचे तो देखा की दुकान की कुंडी लोहे की आरी से काटी गई थी.
लाकर का ताला नही काट पाए चोर
दुकान के अंदर रखे सोने-चांदी के आभूषण गायब थे. शुभम की सूचना पर पीआरबी पहुंची. इस मामले में दुकान मालिक ने थाने में तहरीर दी है. शुभम के अनुसार चोर दरवाजे की कुंडी काटने के बाद अंदर प्रवेश किये, शो केश में रखे आभूषणों को निकाल लिया. चोरों ने लाकर के ताले को भी काटने का प्रयास किया लेकिन काट नही पाए. चोर दो किलो चांदी के पायल और बर्तन के अलाव करीब 35 ग्राम सोने के आभूषण ले गये हैं. शिवपुर थाना क्षेत्र चोरों के लिए महफूज हो गया है. पिछले दो माह के दौरान यह डेढ़ दर्जन चोरियां हुईं. इनमें से कई मामलों का खुलासा नही हो सका. कुछ मामलों का खुलासा आधा-अधूरा किया गया. क्षेत्र में बढ़ती चोरियों को लेकर क्षेत्रीय लोगों में रोष है. उनका कहना है कि चोरों को पुलिस का डर नही रह गया है.