Varanasi: जीआरपी के जवानों के हाथ उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब चेकिंग के दौरान एक युवक लाखों रूपये की नकदी संग पकड़ाया. गिरफ्त में आया युवक जहानाबाद (गया) निवासी शैलेश है. गिरफ्तार युवक लाखों रुपये का हिसाब नहीं बता पाया है.
इस तरह आया गिरफ्त में
जीआरपी थाना प्रभारी के अनुसार अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, माघ मेला तथा 26 जनवरी के मद्देनजर कैंट स्टेशन पर विशेष सक्रियता संग चौकसी बरती जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार की देर रात पुलिस की टीम कैंट स्टेशन संदिग्ध व्यक्तियों समेत उनके सामान की तलाशी ले रही थी. उसी दौरान रात लगभग साढ़े 11 बजे प्लेटफार्म नंबर 6-7 पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति पिट्ठू बैंग पीठ पर लादे संदिग्धावस्था में खड़ा दिखा. शक होने पर पुलिस ने उसे रोका तो उसने भागने का प्रयास किया लेकिन पकड़ा गया. तलाशी में उसे पिट्ठू बैग में रखी नकदी बरामद हुई.
SC ने नियुक्तियों के कानून के खिलाफ याचिका की खारिज
इतने रूपये हुए बरामद
थाना प्रभारी के अनुसार यह राशि 11 लाख 61 हजार नौ सौ रुपये है. पूछताछ में पकड़े गए शैलेस ने बताया कि यह राशि उसे बनारस के एक व्यापारी ने जहानाबाद पहुंचाने को दिया था. वह जहानाबाद में एक राइस मिल में काम करता है. पुलिस ने रुपयों की बरामदगी की सूचना इनकम टैक्स समेत एटीएस को दे दी है. गौरतलब है कि कैंट स्टेशन पर आए दिन दो नंबर के लोग सोना , चांदी व नकदी के साथ पकड़े जा रहे हैं.