Varanasi : युवक और वृद्ध ने फांसी लगाकर की ली खुदकुशी

रामनगर और लोहता थाना क्षेत्रों में हुई घटनाएं, दो परिवारों में मचा कोहराम

0

वाराणसी के लोहता और रामनगर थाना क्षेत्रों में शनिवार को एक युवक और वृद्ध ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दोनों की घटनाओं की स्पष्ट वजह नही है. युवक आईटीआई करने के बाद कम्प्यूटर क्लास कर रहा था. दोनों मौतों की स्पष्ट वजह तो पता नही चल सकी है. लेकिन घटनाओं की वजह का मुख्य कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इन घटनाओं से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है.

Also Read : police recruitment exam में परीक्षार्थी समेत पांच साल्वर धराए

पहली घटना लोहता थाना क्षेत्र के लखमीपुर गाव में हुई. यहां 21 वर्षीय जय कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह आईटीआई करने के बाद कम्प्यूटर क्लास कर रहा था. शनिवार को दोपहर बाद कम्प्यूटर क्लास करके घर आया और गांव के लड़कों के साथ कुछ देर बैठा था. फिर एकाएक उठा और टिन शेड के घरा में बने बाथरूम में चला गया. काफी देर तक नही निकला तो लोगों को शंका हुई. उन्हांने आवाज लगाई, दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नही हुई. झरोखे से देखा तो बल्ली से रस्सी के फंदे के सहारे उसकी लाश लटक रही थी. तब पुलिस को सूचित किया गया. प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दरवाजा को तोड़वाया तो बांस की बल्ली के सहारे उसकी लाश लटक रही थी. जय कुमार गांव के अर्जुन कुमार का इकलौता बेटा था. मां पुष्पा देवी ग्राम पंचायत सदस्य हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. जय से छोटी बहन जान्हवी है.

रामनगर में वृद्ध ने लगा ली फांसी

उधर, रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद के नितेश यादव ने डायल 112 पर सूचना दी कि उसके 50 वर्षीय चाचा मनोज यादव ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. कमरा अंदर से बंद है. सूचना पर पुलिस पहुंची. झरोखे से देखा तो मनोज की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी. पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More