वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा बाजार निवासी एथलीट शुभम विश्वकर्मा ने मंगलवार की सुबह ट्रेन से कटकर जान दे दी. वह सुबह करीब पांच बजे रोज की तरह दौड़ लगाने निकला था और छह बजे उसकी लाश मिली. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. शुभम की मौत की सूचना से पिंडरा बाजार में शोक की लहर छा गई. बड़ी संख्या में लोग उसके घर पहुंचे थे.
Also Read : मिर्गी मरीज प्रताड़ना का नहीं इलाज का हकदारः प्रोफेसर मिश्र
शुभम इंटर का छात्र था. स्कूली स्तर पर नेशनल व स्टेट लेवल पर कई मेडल जीत चुका था. शुभम प्रतिदिन की भांति घर से अलसुबह दौड़ने के लिए निकला. सुबह 6 बजे पिंडरा रोड हाल्ट (कनकपुर) के पास उसने ट्रेन के कटकर जान दे दी. ट्रेन के आगे कूदने से उसका शरीर क्षत-विक्षत हो गया था. उसे लोग प्रतिदिन दौड़ते हुए देखते थे. इसलिए उसकी लाश देख लोग उसे पहचान गये और परिवारवालों को सूचना दी. बताया जाता है अवसादग्रस्त हो गया था. सूचना पर पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बेटों के जवाब देने से आक्रोशित पिता ने गोली मारकर कर ली खुदकुशी
उधर, सोमवार की सुबह 11 बजे पारिवारिक कलह के चलते शिवप्रकाश सिंह उर्फ छुन्ना सिंह (45) ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मिर्जामुराद में होली के दिन हुई इस घटना से मातम पसर गया. मौके से .32 बोर की पिस्टल और खोखा मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार शिवप्रकाश ने अपने पुत्रों शुभम और सत्यम को बाल कटवाने के लिए कहा. इस पर बेटों ने कहा कि पिताजी आप दारु पीना छोड़ दीजिए तो हम अपने सिर के बाल बनवा लेंगे. पिता को लगा कि उनके बेटे उनका अपमान कर रहे हैं. इस बात से क्षुब्ध होकर शिव प्रसाद सिंह ने अपने लाइसेंसी दाहिनी ओर सिर में गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो अंदर का हाल देख सभी रोने-बिलखने लगे.