वाराणसी में बोले योगेंद्र यादव- बड़े आंदोलन में हमेशा तख्त पलट जाता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के वरुणा पुल स्थित शास्त्रीय घाट पर नागरिकता अधिकार मंच के तहत सीएए और एनआरसी का विरोध लगातार जारी है। इसके तहत स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि देश में जब भी कोई बड़ा आंदोलन चला है तो स्थितियां बदली है और तख्ता पलट हुआ है।
उन्होंने कहा कि इस तरह से जबरदस्ती एनआरसी और सीएए को वर्तमान सरकार आम लोगों पर लादने की कोशिश कर रही है। इससे तो यही लगता है कि जल्दी ही सरकार बदल जाएगी या तख्तापलट किया जाएगा।
योगेंद्र यादव ने कहा कि जिस तरह से इमरजेंसी लागू हुई थी और जनता ने इंदिरा गांधी को भी बता दिया था कि जनता से बड़ा कोई नहीं है। यही नहीं उत्तर प्रदेश में जो प्रदर्शन करना चाह रहा है उन्हें पुलिस द्वारा दबाया जा रहा है।
कहा कि जो भी एनआरसी और सीएए के समर्थन में है उन्हें कार्यक्रम करने दिया जा रहा है। यदि बीजेपी एनआरसी के समर्थन में कोई कार्यक्रम कर रही है तो करें मगर जो एनआरसी का विरोध कर रहे हैं उन्हें भी कार्यक्रम करने का पूरा अधिकार है।
यह भी पढ़ें: NPR पर ममता बनर्जी की अपील – एक बार पढ़ लें कानून और फिर…
यह भी पढ़ें: केरल मंत्रिमंडल का फैसला: एनपीआर, एनआरसी लागू न करने को दी मंजूरी