कंटेनर में जानवरों की तरह ठूसे गए थे मजदूर, तस्वीरें देख पुलिसवाले भी रह गए दंग
अभी तक कंटेनर या ट्रकों में ठूंसकर जानवरों की तस्करी होती थी। आये दिन हाइवे पे पुलिसवाले पशु तस्करों को पकड़ते थे, लेकिन लॉकडाउन में हालात बदल गए हैं। पुलिस की नजरों से बचने के लिए प्रवासी मजदूर तमाम तरह की जगत लगा रहे हैं। वाराणसी में ट्रैफिक पुलिस ने एक ऐसे ही कंटेनर को पकड़ा तो अंदर ही तस्वीरें देखकर वहां मौजूद हर शख्स हिल गया। भूखे प्यासे 50 की संख्या में प्रवासी मजदूर कंटेनर के अंदर ठूसे गए थे।
ट्रैफिक पुलिस ने कंटेनर को पकड़ा-
ट्रैफिक पुलिस ने चौकाघाट इलाके में छापा मारकर कंटेनर को पकड़ा। सीओ ट्रैफिक अवधेश कुमार के अनुसार उन्हें ये खबर मिली कि एक कंटेनर मुम्बई से ग़ाज़ीपुर की ओर जा रही है। कंटेनर में कुछ लोगों के छिपे होने की सूचना थी। पुलिस ने सूचना मिलते ही जाल बिछाया और चौकाघाट के पास पकड़ लिया। कंटेनर में 50 कई संख्या में प्रवासी मजदूर मौजूद थे। सभी जैसे-तैसे कंटेनर में बैठे थे। सोशल डिस्टेंसिंग का दूर-दूर तक पालन का सवाल नहीं था।
#Varanasi : कंटेनर में जानवरों की तरह ठूसे मजदूर@varanasipolice pic.twitter.com/qTQOfJrNo0
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) May 14, 2020
5 दिन से भूखे प्यासे थे प्रवासी मजदूर-
कंटेनर चालक राम प्रकाश गौतम के अनुसार अधिकांश प्रवासी मजदूर ग़ाज़ीपुर, बलिया और बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। सभी महाराष्ट्र के भिवंडी से चले थे। कंटेनर मालिक ने पहले ही किराया ले लिया था। चालक राम प्रकाश के अनुसार पिछले 5 दिनों से प्रवासी मजदूरों को ठीक तरह से भोजन नसीब नहीं हो पा रहा है। रास्ते में अगर कुछ खाने को मिल गया तो ठीक , वरना भूखे प्यासे ही रास्ता तय किया जा रहा।
यह भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों-छात्रों-पर्यटकों को मिली घर जाने की छूट
यह भी पढ़ें: राज्य सरकारें प्रवासी मजदूरों की चिरौरी में जुटीं?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]