वाराणसी: निर्माणाधीन होटल के अंडरग्राउंड की मिट्टी दरकने से मलबे में मजदूर दबे, एक की मौत

0

वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र में पानी टंकी के समीप बुधवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक निर्माणाधीन होटल के अंडरग्राउंड की खोदाई करते समय मिट्टी दरकने से उसके मलबे में आधा दर्जन से अ‍धिक मजदूर दब गये. आनन फानन साथ काम कर रहे मजदूरों ने मलबा हटाकर किसी तरह सभी को बाहर निकाला लेकिन तब तक 25 वर्षीय बबलू नामक मजदूर की मौत हो गई और आधा दर्जन घायल हो गये. घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी गयी. उनका इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है. सभी मजदूर मिर्जापुर जिले के कौवासाथ के रहने वाले हैं. सूचना के बाद पहुंची स्थारनीय पुलिस घटना के बाबत जानकारी लेने के साथ अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है.

आज ही काम पर आए थे मजदूर

जानकारी के मुताबिक आज ही सभी मजदूरों को टेंगरा मोड़ के रहने वाले ठेकेदार अरुण तिवारी ने काम करने के लिए फोन करके बुलाया था. इस घटना में सबसे बड़ी बात यह देखने को मिली कि जहां पर मजदूर खोदाई कर रहे थे वह मिट्टी काफी गीली थी और लगभग 10 फीट ऊंची थी. मिट्टी की कटाई करके दीवार को सीधा कर रहे थे. इसी दौरान लगभग 12 फीट दूर तक मिट्टी भर भराकर के मजदूरों के ऊपर गिर पडी. इस घटना में 25 वर्षीय बबलू आ गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बबलू के पिता मुन्नालाल उम्र लगभग 45 वर्ष और प्रकाश उम्र लगभग 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए.

इस बीच मौका देखते ही घटनास्थल पर मौजूद ठेकेदार अरुण तिवारी मौके से फरार हो गया. इस घटना के अन्य घायलों में मनोज, विनोद, सूबेदार राजू, टिंकू, राजकुमार शामिल हैं. इन्हेंो हल्की चोट आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भेलूपुर पानी टंकी के समीप बी 20/47 नीरज शर्मा, गौरव पांडेय, रेनू पांडेय, विनीत शर्मा होटल बनवा रहे हैं, जबकि इस बिल्डिंग को बनाने का एग्रीमेंट कोस्टा रिवर होटल मालिक से हुआ है. घटना की सूचना के बाद भेलूपुर इंस्पेक्टर दलबल के साथ पहुंचे और लोगों से घटना की जानकारी प्राप्त की.

Also Read: वाराणसी में बटेंगे तो कटेंगे पर लगा पोस्टर, लोग निकाल रहे सियासी मायने

बंद कमरे में मिला डिप्टी कंट्रोलर का शव

वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के चौकाघाट के पास गीता नगर कॉलोनी स्थित किराए के मकान में बुधवार को डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस नरेंद्र शर्मा (52) का शव पड़ा मिला. स्थानीय लोगों के अनुसार, बीती शाम ड्यूटी से आने के बाद नरेंद्र शर्मा अपने कमरे से बाहर नहीं निकले थे. बुधवार की सुबह उनकी नौकरानी और ड्राइवर आए तो दरवाजा अंदर से बंद था.

सूचना पाकर पहुंचे लालपुर-पांडेयपुर थाना प्रभारी विवेक पाठक ने पुलिसकर्मियों की मदद से किसी तरह से दरवाजा खुलवाया. अंदर जाने पर पुलिसकर्मियों ने देखा कि नरेंद्र शर्मा बिस्तर पर मृत पड़े हुए थे. मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की टीम भी पहुंची है. पुलिस के अनुसार, प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत हुआ है कि नरेंद्र शर्मा की हार्ट अटैक की वजह से मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More