चोलापुर क्षेत्र-थाना क्षेत्र के नई बाजार के पास निजी अस्पताल में डिलीवरी कराने आयी महिला पूनम देवी की शुक्रवार की देर रात मौत हो गयी. इस मामले में परिजनों ने चिकित्सक पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. परिजनों का कहना है कि महिला चिकित्सक ने बिना उनकी अनुमति के प्रसूता का आपरेशन कर दिया. इसके कारण उसकी हालत बिगड़ी और मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया. साथ ही अस्पताल के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए सम्बंधित विभाग को सूचित करने का आश्वासन दिया. इसके बाद परिवार के लोग शांत हुए और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. आपको बता दें कि पूनम का विवाह पिछले साल ही हुआ था. बाद में मिली जानकारी के अनुसार चोलापुर पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर निजी अस्पताल की संचालिका सेहरा खातून के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
Also Read: BHU में मंथन: स्वास्थ्य नीतियां भी बनें स्वस्थ्य, तभी देश होगा स्वस्थ्य
जानकारी के अनुसार मुर्दाहा गांव के निवासी पवन राम अपनी 22 वर्षीया पत्नी पूनम को डिलीवरी के लिए शुक्रवार को निजी अस्पताल ले गया. रात 12 बजे के लगभग बिना परिजनों की अनुमति लिये ऑपरेशन कर दिया गया.
दुर्व्यवस्था देख परिजन जाना चाहते थे दूसरे अस्पताल
जबकि परिजन हॉस्पिटल की व्यवस्था देख नाखुश थे और प्रसूता को दूसरे अस्पताल ले जाना चाहते थे. आरोप है कि अस्पताल की महिला डाक्टर ने किसी की बात नही सुनी और प्रसूता को डिस्चार्ज भी नही किया. रात 12 बजे बिना इजाजत ऑपरेशन कर दिया. आरोप है कि आपरेशन के दौरान ही पूनम की मौत हो गयी. प्रसूता की मौत की जानकारी परिजनों को नही दी गई और उसे देखने तक नही दिया गया. शनिवार की सुबह 7 बजे परिजनों को अंदर जाने दिया गया.
Also Read: गौमांस की अफवाह के बाद बुजुर्ग पर हमला, बुरी तरह हुआ जख्मी..
डाक्टर बोली-जिंदा करने का प्रयास कर रही है
पूछने पर महिला डाक्टर बोली कि वह पूनम को जिंदा करने का प्रयास कर रही है. जैसे ही परिजनों को उसके मौत की बात पता चली उन्होंने हंगामा कर दिया. सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंची.सूचना पर थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दुबे मय फोर्स के मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने तहरीर देने और कार्रवाई का आश्वासन दिया तब लोग शांत हुए. मृतका पून चाही गांव के तूफानी की बेटी थी. चार मई 2023 को ही उसका पवन राम के साथ विवाह हुआ था.