Varanasi: वाणी सिंह भारतीय निशानेबाजी टीम के चयन ट्रायल में लेंगी भाग

0

Varanasi: काशी की बेटी आशापुर स्थित बुद्धा हाईट निवासी जीवन ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल कक्षा छह की 11 वर्षीय छात्रा वाणी सिंह भारतीय निशानेबाजी टीम के चयन ट्रायल में भाग लेंगी. प्रदेश में सबसे कम उम्र की प्रतिभागी वाणी ने प्रथम प्रयास में ही 66वाँ नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2023, भोपाल (मध्यरप्रदेश) में 10 मी. एयर पिस्टल में नेशनल क्वालीफाई कर रिनाउन्ड शॉट की अर्हता प्राप्त की. साथ ही 544/600 स्कोर प्राप्त कर इंडिया टीम ट्रायल के लिए योग्यता हासिल की. वह 08 जनवरी से 22 जनवरी तक होने वाले ट्रायल भोपाल, मध्य प्रदेश में चल रही प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी.

Also Read: Maldives Controversy: मशहूर हस्तियों ने मालदीव का किया बॉयकॉट

नित्य अभ्यास से मिला मुकाम

इस मुकाम तक पहुंचना बहुत आसान नहीं था. प्रतिदिन सुबह शाम एक एक घंटे योग मेडिटेशन, उसके बाद चार से पाँच घंटे नित्य पिस्टल से अभ्यास करना वाणी के दिनचर्या में शामिल रहा है. इस सफलता का श्रेय वाणी अपने पिता व कोच डॉ. राघवेन्द्र प्रताप सिंह (50 मीटर राइफल शूटर) और अपनी माता मधु सिंह (10 मीटर पिस्टल शूटर) को देती हैं. इस खेल के प्रति प्रेरणा इन्हें अपने माता-पिता से मिली.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More