Varanasi: दबंगई व धौंस जमाने के लिए रखते थे पिस्टल, दो गिरफ्तार
Varanasi: वाराणसी की शिवपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो पिस्टल व तीन कारतूस बरामद किये. स्थानीय थाने के एक हेडकांस्टेबल ने दोनों को जेएस कार केयर सेंटर के पास से दौडा कर दबोचा. गिरफ्तार आरोपितों में चोलापुर थाना क्षेत्र के धरसौना निवासी ललित कुमार सिंह व बडागांव थाना क्षेत्र के कुआरी खुर्द निवासी अभिषेक सिंह शामिल हैं. दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Also Read : Varanasi : पुलिस चौकी के पास जज दंपती के सामने कार चालक की पिटाई, लूट
9192 गैंग से है संबंध
डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया कि दोनों आरोपितों का संबंध 9192 गैंग से है. इसी नंबर की गाडियां तथा मोबाइल नंबर आदि रखकर गुंडागर्दी व जमीन की खरीद फरोख्त करते हैं. पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि हम लोग जमीन का काम करते हैं. दबंगई दिखाने और लोगों पर धौंस जमाने के लिए पिस्टलल अपने पास रखते हैं. बरामद पिस्टल के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तारी व बरामदगी करने वालों में उपनिरीक्षक अनुज कुमार शुक्ला , अमित कुमार यादव, हेड कांस्टे्बल रजेश कुमार सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, शशि शेखर सिह, बालमुकुंद व ज्ञानेंद्र शामिल रहे.