Varanasi : किराये की टोटो, आटो से करते थे रेकी और फिर देते थे चोरी की घटना को अंजाम
नकदी, तमंचा व कारतूस के साथ पांच शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
Varanasi : वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाने पुलिस ने सारनाथ क्षेत्र के बेनीपुर स्थित मंदिर से दानपात्र से हजारों रूपये की चोरी करने और डकैती की तैयारी कर रहे पांच शातिर चोरों को शनिवार को सोयेपुर पोखरे के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके कब्जे से 28 हजार 61 रूपये, चोरी के उपकरण, तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त आटो व टोटो बरामद किया है.
डीसीपी वरूणा जोन अमित कुमार ने रविवार को अपने कार्यालय में मीडिया के सामने खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पकड़े गये चोरों में रमदत्तपुर के पंकज कुमार, सारनाथ क्षेत्र के बेनीपुर के रतन भारद्वाज, रमरेपुर स्थित संजय नगर कालोनी के राकेश कुमार यादव, बेनीपुर में किराये का कमरा लेकर रहनेवाले अमित कुमार तिवारी और अभिषेक कुमार वेनवंशी हैं. अमित इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव का और अभिषेक राजातालाब थाना क्षेत्र के उदलपुर का मूल निवासी है.
Also Read : Varanasi : जमीन विवाद में पिटाई के बाद युवक ने लगा ली फांसी
मंदिर के पुजारी ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
डीसीपी ने बताया कि, सारनाथ थाना क्षेत्र के सत्संग नगर कालोनी के मंदिर के पुजारी रामधनी उर्फ भगत ने 23 दिसम्बर को बेनीपुर पोखरे के पास के मंदिर के दानपात्र से रूपयों की चोरी की तहरीर दी थी. इसकी रिपोर्ट दर्ज कर जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की पहचान हुई. इसके बाद मुखबिरी की सूचना पर इनकी गिरफ्तारी की गई.
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह लोग किराये की आटो लेकर शाम के समय मोहल्लों और कालोनियों में घूमकर खाली मकान और सूनसान मंदिरों को चिन्हित करते हैं. इसके बाद साथियों के साथ योजना बनाकर घटना को अंजाम देते हैं. हमलोगों ने दानपात्र से मिले रूपये आपस में बांट लिये थे लेकिन सिक्कों को गमछे में बांधकर रखा था. अभी सिक्कों को खपाने की तैयारी में थे तभी पकड़ लिये गये. इन चोरों ने कई और चोरियों का खुलासा किया है लेकिन पुलिस अभी उसका खुलासा नही कर रही है.