Varanasi : बेरोजगारी ने छात्रा को लीला और आशनाई में युवक की चली गई जान

सुंदरपुर के कर्माजीतपुर और चोलापुर में हुई घटनाएं, परिवारों में मचा कोहराम

0

Varanasi :  चितईपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर क्षेत्र में मंगलवार की रात बेरोजगारी के दंश ने एक छात्रा को लील लिया और चोलापुर में रौशन अली नामक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. युवक की मौत का कारण प्रेम प्रपंच बताया जा रहा है. घटनाओं की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानें क्या है मामला ? 

सुंदरपुर क्षेत्र के कर्माजीतपुर की कोलोनी में दीपिका (25) किराये के कमरे में रूममेट नरगिस के साथ रहती थी. वह चंदौली जिले के सकलडीहा के रहनेवाले लल्लू मार्या की बेटी थी. पिता की केराना की दुकान है. दीपिका जीएनएम तृतीय वर्ष की छात्रा थी. नरगिस नर्स का काम करती है. उसने बताया कि दीपिका रोजगार की तलाश में पांच दिन से आकर उसके साथ रह रही थी. वह रात में एक मरीज का पट्टी करने चली गई. देर रात लौटी तो कमरा अंदर से बंद था. काफी खटखटाने और आवाज लगाने पर भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नही हुई. उसे संदेह हुआ तो भवन स्वामी शशि सिंह को सूचना दी. शशि सिंह की सूचना पर पुलिस आई और दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर दीपिका की लाश फंदे से लटक रही थी.

Also Read : पीएम को सदन की गरिमा की परवाह नहीं – सोनिया गांधी

जगदीशपुर में रौशल अली का फंदे से लटकता मिला शव

उधर, मंगलवार की देर रात चोलापुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर के अली अब्बास के बेटे रौशन अली (25) ने भी फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. परिवारवालों को घटना की जानकारी बुधवार की सुबह हुई. परिजनों के मुताबिक रौशन ने रात में खाना खाया और कमरे में सोने चला गया. सुबह देर तक नही जगा तो आवाज लगाई गई. कई आवाज लगाने पर भी प्रतिक्रिया नही हुई तो दरवाजा खोला गया. अंदर मफलर के फंदे से पंखे की कुंडी के सहारे उसकी लाश लटक रही थी. रौशन अली दो भाई और तीन बहनो में बड़ा था। उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More