वाराणसी : दो युवतियों ने आपस में रचाई शादी, एक-दूसरे को पहनाया मंगलसूत्र
काशी में दो युवतियों की शादी मीडिया में छाई हुई है। इनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दो युवतियों की आपस में शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने से यह विषय चर्चा में बना हुआ है।
मंगलवार को दो युवतियां दोपहर करीब एक बजे रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय स्थित धागढ़वीर बाबा के मंदिर के पीछे बागीचे में स्थित शिव मंदिर पहुंची। पहले दोनों काफी देर तक वहीं बैठी रहीं। थोड़ी देर बाद दोनों अपने पास से चुनरी निकाली और वहां मौजूद पुजारी से शादी कराने की गुजारिश करने लगी। पुजारी ने पहले आनाकानी की लेकिन फिर तैयार हो गए।
शादी की रस्में शुरू हुई तो मंदिर के दूसरे हिस्से में चल रही शादी में आए लोग भी वहां पहुंच गए और दोनों युवतियों की शादी में मदद करने लगे। कुछ लोग वर और कुछ लोग वधू पक्ष में आ गए। दोनों ने एक दूसरे के गले में जयमाला पहनाई। फिर सिंदूरदान की प्रक्रिया हुई। एक युवती ने जैसे ही दूसरी युवती के गले में मंगलसूत्र पहनाया, हर हर महादेव की जयघोष भी हुआ।
शादी के बाद दोनों युवतियों ने पुजारी को दक्षिणा भी दिया। इस दौरान काफी लोगों ने दोनों युवतियों की शादी का वीडियो और फोटो अपने मोबाइल में कैद किया। कुछ लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया।
मंदिर पर मौजूद पंडित जी की मानें तो एक युवती सुंदरपुर और दूसरी कानपुर की थी। कानपुर की युवती सुंदरपुर में रहने वाली अपनी मौसी के यहां रहकर पढ़ाई करती थी। इस दौरान मौसेरी बहनों में प्रेम संबंध हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। दोनों युवतियों की शादी की काफी चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें: फिर हुई मॉब लिंचिंग!
यह भी पढ़ें: सिंदूर-मंगलसूत्र पर बढ़ा बवाल तो नुसरत जहां ने कहा – ‘मैं अभी भी मुसलमान हूं’