वाराणसी: भाग रहा बदमाश क्रास फायरिंग में जख्मी, निकला शातिर चेन स्नेचर
सावन के सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान कैंट पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी. चेकिंग के दौरान रोके जाने पर बाइक सवार बदमाश पुलिस दल पर फायरिंग कर भागने लगा. पीछा करते हुए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो गोली लगने से घायल होकर बदमाश गिर पड़ा. इस बदमाश की पहचान गोरखपुर निवासी सुरेंद्र जायसवाल के रूप में हुई जो शातिर चेन स्नेचर (टप्पेबाज ) है.
इस तरह हुई मुठभेड़
एडीसीपी वरूणा सरवणन के अनुसार कैंट पुलिस का एक दल कैंट थाना क्षेत्र के अनौला के पास चेकिंग करते हुए संदिग्धों पर नजर रखे हुए थी. तड़के तेजी से गुजरे KTM बाइक सवार को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा. पीछा होता देख उसने पुलिस दल पर गोली भी चलाई. जबावी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई तो वह बदमाश के पैर में लगी जिससे वह बाइक समेत गिर गया. उसे हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां पता चला कि गिरफ्त में आया यह शातिर बदमाश चेन स्नेचर है. इसके खिलाफ गोरखपुर समेत विभिन्न जनपदों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. कैंट क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग की 2-3 घटनाओं में यह वांछित चल रहा था.
Also Read: आप सरकार को बड़ा झटका ! ‘MCD में एल्डरमैन नियुक्त कर सकते हैं LG ‘- सुप्रीम कोर्ट
कई शहरों में करता था चेन स्नेचिंग
यह प्रदेश के विभिन्न शहरों में टप्पेबाजी के अलावा चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाता है. हाल ही में शहर के विभिन्न इलाकों समेत खासकर वरुणापार में चेन स्नेचिंग की कई घटनाएं हुई जिसमें यह शामिल रहा. मुठभेड़ की सूचना पर एसीपी कैंट विदुष सक्सेना मौके पर पहुंच गए थे. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्त कर उसकी बाइक को जब्त कर लिया है.