वाराणसी जिले के कैंट थाना क्षेत्र के वरूणा गार्डेन के फ्लैटों में पिछले दिनों हुई चोरियों के मामले में पुलिस और एसओजी टीम ने शातिर चोर आशीष कुमार रावत को गिरफ्तार कर चोरी के आभूषण बरामद किये हैं. आशीष इसी जिले के फूलपूर क्षेत्र का निवासी है.
Also Read : ‘शैतान‘ मुख्तार अंसारी की हत्या करने की कोशिश कर रहा है-अफजाल अंसारी
डीसीपी वरूणा जोन ने सोमवार को अपने कार्यालय में आरोपित को मीडिया के सामने पेश कर घटनाओं का खुलसा किया. बताया कि 15 जुलाई 2023 को सिकरौल स्थित वरूणा गार्डेन के राजकुमार सिंह के फ्लैट नम्बर 301 का ताला तोड़कर उनकी पत्नी के आभूषण, नकदी समेत 17 लाख की चोरी हुई थी. इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसके बाद दो फरवरी 2024 को चंद्रकला सिंह यादव पत्नी अरविंद सिंह यादव के फ्लैट 705 में सोने के आभूषण, सिक्के आदि चोरी हुई थे. इसके अलावा चार फरवरी को भूपेंद्रनाथ सिंह के बी ब्लाक के फ्लैट 202 में चोरी हुई थी.
दिल्ली गया था यूपीएसी की तैयारी करने, करने लगा चोरी
पकडे़ गये शातिर चोर आशीष ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह फूलपुर का निवासी है. कुछ सालों से दिल्ली में रहकर यूपीएसी की तैयारी कर रहा था. वहां गलत लोगों का साथ हो गया और वह महंगे खर्च को पूरा करने के लिए चोरियां करने लगा. वरूणा गार्डेन में उसके रिश्तेदार राजेंद्र बारी का फ्लैट है और वह महाराष्ट्र में रहते हैं. जब राजेंद्र बारी बाहर जाते थे तो अपने फ्लैट की चाभी उसे दे जाते थे. इस दौरान वह वहां रहकर रात में टहलने के बहाने बंद फ्लैटों की रेकी करता था. अलग-अलग ब्लाकों में देखता था कि किस फ्लैट की लाईट और ताले बंद हैं. फिर फ्लैट की घंटी बजाकर चेक कर लेता था. इसके बाद लोहे की राड और अन्य औजारों से फ्लैट के दरवाजे खोल लेता था. फिर पूरे घर की तलाशी लेकर सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान चुरा लेता रहा. यदि कभी नीचे किसी गार्ड ने पूछा तो अपने रिश्तेदार राजेंद्र वारी का नाम और फ्लैट नम्बर बता देता था.
मां की मृत्यु और उनके गहने बताकर बेचता रहा
चुराये गये गहने लेकर वह आभूषण विक्रेताओं या अन्य लोगों से सम्पर्क करता. बताता रहा कि मेरी मां और पिता की मृत्यु हो गई है. उनके रखे गहने बताकर बेच देता था. गहने बेचने जाते समय आने गांव के दोस्त राजू को साथ ले जाता था. चोरी का माल बेचकर अय्याशी करता रहा. कुछ बचे रूपये मेरे बैंक खाते में हैं. पुलिस टीम ने उसके पास से चोरी की सोने के राड, ज्यूतिया, तीन कड़ा, दो नथुरी, दो मंगलसूत्र, मंगलसूत्र, तीन लोकट, पायल, मांगटीका, हीरा जड़ित अंगूठी, दो जोड़ी टप्स, पांच नोज पिन आदि बरामद किये हैं.