तापमान में उतार चढ़ाव के साथ भगवान भास्कर बादलों से करते रहे लुकाछिपी
जम्मू कश्मीर व पड़ोसी देश में बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण मैदानी इलाकों में घने बादल छाने लगे हैं। वार्म फ्रंट आने के साथ बन रहे बादलों का घनत्व जहां हो रहा वहां हल्की-फुल्की वर्षा भी शुरू हो चुकी है।
कल से लेकर आज सुबह तक वाराणसी समेत आसपास के जिलों में कहीं हल्की तो कहीं तेज वर्षा होने की खबरें मिली। कल शाम व रात में शहर के विभिन्न हिस्सों व सारनाथ के आसपास बड़ी-बड़ी बूंदे गिरी जो ओला पड़ने की ओर इशारा भी कर रही थी।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कल व परसों बादलों के बरसने का आसार प्रबल है। आज सुबह 10 बजे के बाद न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से ऊपर चढ़ रहा था एक घण्टे के अंदर सूरज को बादलों ने अपनी आगोश में ले लिया। पूरे दिन बादलों के बीच सूरज के लुका छिपी का खेल चलता रहा।
तापमान में कुछ सुधार होने से लोग राहत महसूस कर रहे थे लेकिन वर्षा के साथ ठंड लौटने का डर भी सता रहा था। जम्मूकश्मीर से एक कोल्ड फ्रंट फिर आने वाला है जो आधे जनवरी के बाद तक लोगों को कांपने पर मजबूर कर देगा।
यह भी पढ़ें: पिछले 119 सालों में सोमवार रहा दिसंबर में दिल्ली का सबसे ठंडा दिन
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना