वाराणसीः वरूणा में नाले बहाये जाने पर राज्य सूचना आयुक्त गंभीर

सम्बंधित अधिकारियों को विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर अगली बैठक में बुलाया

0

राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह वत्स ने रविवार को सर्किट हाउस में विभागों की बैठक की. इस दौरान उन्होंने वरुणा नदी में गिर रहे नालों के गंदे पानी को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहाकि विभागों के अधिकारी इसकी विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर अगली बैठक में आएं.

Also Read: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पहली बार पाक को चटाई धूल…

गौरतलब है कि गंगा की सहायक नदी वरूणा को प्रदूषण मुक्त करने की लम्बे समय से कवायद चल रही है. इसमें सैकड़ों नाले बहते हैं. वरूणा में नालों के पानी को बहने से रोकने के लिए कार्ययोजनाएं बनती रही लेकिन कभी धरातल पर नही उतर पाईं. बैठक में दो विभागों से सम्बंधित लोग उपस्थित नही हुए थे. इस पर उन्होंने नाराजगी जताई.

आरटीआई के तहत पूछे गये प्रश्नों का समय से दे जवाब

उन्होंने कहाकि उन विभागों के अधिकारी पूरी रिपोर्ट लेकर लखनऊ आएं. वहीं चर्चा होगी. बैठक के दौरान नमामि गंगे, जल जीवन मिशन, अर्थ एवं संख्या व पर्यटन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे. राज्य सूचना आयुक्त वत्स ने आरटीआई के तहत आ रहे सवालों का उल्लेख करते हुए विभागों को दिए जा रहे बजट का ब्योरा मांगा. आरटीआई के तहत मांगे गये जवाब न देने की शिकायतें भी रहीं. इस पर उन्होंने कहाकि सूचना न देने से गड़बड़ी का संदेह होता है.

Also Read:  UP पुलिस भर्ती परीक्षा : कड़ी सुरक्षा के बीच 80 केंद्रों पर 67968 अभ्यर्थी पहुंचे

जनसूचना अधिकार जनता का सबसे बड़ा हथियार

कहाकि लोगों को सूचना समय से दी जानी चाहिए. जनसूचना अधिकार जनता का सबसे बड़ा हथियार है. इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाय. जो सूचना देय है उसे समय से दे देनी चाहिए. उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि सभी विभाग जनसूचना की समीक्षा बैठक नियमित रूप से करें. बताया कि विभाग के लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए राज्य सूचना आयोग जनसूचना अधिकार के प्रति जागरूकता के लिए एक कार्यशाला आयोजित करेगा. ताकि उन्हें सही जानकारी हो सके.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More