बनारस में एसपी ट्रैफिक हुए साइबर क्राइम के शिकार, फेसबुक प्रोफाइल बनाकर हैकर्स ने मांगा पैसा
जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का दौर बढ़ता जा रहा है, इसके दुरुपयोग की भी खबरें सामने आ रही हैं। अभी तक साइबर क्राइम का शिकार गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार से जुड़े लोग ही बनते थे, लेकिन अब हौसला बुलंद शातिरों ने पुलिस अधिकारियों को भी निशाने पर लेना शुरु कर दिया है।
ताजा मामला जुड़ा है बनारस के एसपी ट्रैफिक से। साइबर हैकर्स ने एसओ ट्रैफिक वाराणसी के नाम से फेसबुक प्रोफाइल बनाकर गूगल पे से पैसे मांगे। इस खबर के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
एसपी ट्रैफिक ने मामले पर जताई हैरानी-
एक दिन पुरानी प्रोफाइल के माध्यम से वाराणसी यातायात पुलिस से जुड़ी तस्वीरें शामिल कर पोस्टव की गईं और उसके जरिए पैसे मांगने का मामला सामने आया। इस बाबत वाराणसी में एसपी ट्रैफिक एसके सिंह की तस्वीर लगाकर लोगों से पैसे मागने की जानकारी सामने आने के बाद जब उनसे इस बाबत जागरण ने पूछा तो जानकारी होने से उन्होंने इनकार कर दिया।
एसओ ट्रैफिक प्रोफाइल के जरिए पहले कुछ लोगों को जोड़ा गया और दोबारा उनको लिस्ट से हटा भी दिया गया। प्रोफाइल में एसपी ट्रैफिक की तस्वीर के अलावा छह पोस्ट है। प्रोफाइल को न तो बंद किया गया है और न ही बुधवार को कोई सक्रियता ही दिखी है।
आए दिन लोग बन रहे हैं हैकर्स के शिकार-
हैकर्स के शिकार लोगों की फेहरिश्त दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। इससे पूर्व डीआइजी आजमगढ़ तक की फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों से पैसे मांगने की घटना सामने आई तो जांच में राजस्थापन के शातिर अपराधियों का गठजोड़ सामने आया था।
दरअसल शातिर अपराधी फेसुबक पर प्रोफाइल बनाकर उसके जरिए लोगों से पैसे गूगल पे और फोन पे से मांगते हैं और कुछ समय बाद कमाई करने के बाद वह एकाउंट बंद कर दिया जाता है। हालात ये है कि साइबर क्राइम से जुड़ी घटनाओं को रोकने में पुलिस नाकाम रही है। वजह है पुलिस विभाग में साइबर एक्सपर्ट की कमी।
यह भी पढ़ें: वीडीए के ‘रडार’ पर पूर्वांचल की सबसे बड़ी दवा मंडी, बेसमेंट में दुकान बनाने वालों की अब खैर नहीं
यह भी पढ़ें: कॉलेज के क्लासरुम में मिला कंकाल, कोरोना काल में बनाया गया था शेल्टर होम
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]