नागरिकता कानून को लेकर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर जमकार साधा निशाना
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर वर्ग विशेष में भ्रम को दूर करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया। इस अयोजन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित यूपी के आधा दर्जन मंत्री शामिल हुए।
इस सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कश्मीरी पंडितों के मामला उछाला। उहोंने कहा कि 1990 में जम्मू-कश्मीर से कश्मीरी पंडितों को बाहर निकाल दिया गया था। यह भारत में काले अध्याय के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिक होने के नाते कहने में गर्व है कि बंटवारे के समय नौ फीसद से बढ़कर देश में अल्पसंख्यक आबादी 14 फीसद तक हो गई।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने धर्म आधार पर बंटवारा देशहित में नहीं परिवार हित में किया। 72 साल बाद भी कांग्रेस को ये जवाब नहीं दे पाते हैं कि देश का बंटवारा धर्म के आधार पर किया। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की संख्या 23 प्रतिशत से घटकर 3 हो गया और कांग्रेस के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।
यह भी पढ़ें: भूपेश बघेल का दावा- NRC पर पीएम मोदी और अमित शाह के बीच मनमुटाव
यह भी पढ़ें: शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से दिल्ली पुलिस ने कहा- रास्ता खाली कर दें