वाराणसी : शिवपुर बना चोरों का हब : चोरों ने फिर बंद मकान को खंगाला, ले उड़े 12 लाख का माल

0

वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र में एक माह से चोरियों की बाढ़ आ गई है. इस क्षेत्र की कालोनियों और मोहल्लों के बंद मकानों को चोर निशाना बना रहे हैं. चोरों का हब बन चुके इस क्षेत्र में चोर ताबड़तोड़ बंद मकानों से लाखों के नकदी और आभूषण उड़ाते जा रहे हैं और पुलिस एक का भी खुलासा नही कर पा रही है. जबकि वाराणसी कमिश्नरेट के पुलिस अफसरों की ओर से पुलिस सक्रियता के दावों में कोई कमी नही है. शिवपुर में एक के बाद एक हो रही चोरियों के क्रम में ताजा मामला मीरापुर बसही के गौतम बिहार कालोनी के महेश प्रसाद मिश्र का है. चोर इनके बंद मकान को खंगाल कर नकदी समेत 12 लाख के आभूषण ले उड़े.

Alsdo Read : जेवर लूटने के लिए बदमाशों ने हत्या कर महिला के कान व नाक काटे

लखनऊ से लौटा परिवार तो हुई घटना की जानकारी

गौतम बिहार कालोनी के महेश प्रसाद मिश्र लखनऊ में नौकरी करते हैं. पिछले 18 नवम्बर को वह परिवार के साथ लखनऊ चले गये. इसके बाद दो दिसम्बर को घर लौटे. मकान के कमरों के टूटे ताले, बिखरे सामान देख परिवारवालों के होश उड़ गये. चोरों ने इत्मीनान से पूरे घर को खंगाला था. भुक्तभोगी महेश मिश्र के अनुसार चोर आलमारी के लाकर व बक्से से सोने की आठ अंगूठी, चार वजनी चेन, चार जोड़ी मंगलसूत्र, तीन जोड़ी मांग टीका, चार जोड़ी कंगन, पांच जोड़ी झुमके, टप्स, आठ चांदी की पायल सहित लगभग बारह लाख कीमत के आभूषण के अलावा अन्य कीमती सामान चोरी हुए हैं. गृहस्वामी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस ने पिछली चोरी की घटनाओं की तहर इन्हें भी शीघ्र चोरों को पकड़ने और घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है. जबकि पिछली चोरी की घटनाओं के भुक्तभोगी अभी भी थाने के चक्कर लगा रहे हैं.

चोरों की बल्ले-बल्ले : 34 दिन में 11  मकानों पर धावा

शिवपुर में अपराध नियंत्रण और पुलिस सक्रियता के दावे का हाल यह है कि 31 अक्टूबर से तीन दिसम्बर मतलब 34 दिन में क्षेत्र में यह ग्यारहवीं चोरी की बड़ी घटना है. छोटी-मोटी चोरियों का कोई हिसाब ही नही है. बड़ी घटनाओं का ही जब खुलासा नही हो पाता तो छोटी चोरी की तो लोग अब रिपोर्ट भी दर्ज कराने नही जाते।
गौरतलब है कि 31 अक्टूबर को परमानंदपुर स्थित मनीष सेठ की आभूषण की दुकान से चोरी हुई। इसके बाद एक नवम्बर को सेंट्रल जेल रोड स्थित श्याम नगर कॉलोनी में मुसाफिर दुबे के घर से 20 लाख की चोरी हो गई। छह नवम्बर को परमानंदपुर निवासी अशोक पंडित की ट्रैक्टर ट्राली चोर ले उड़े। दस नवम्बर को परमानंदपुर की विमला देवी के घर से तीन लाख की चोरी हुई। नौ नवम्बर को घोड़हा निवासी बब्बून यादव के घर से सात लाख की चोरी हो गई। आठ नवम्बर को परमानंदपुर निवासी सुरेंद्र सिंह के अर्ध निर्मित मकान में लाखों का सामान ले उड़े। 20 नवम्बर को रेलवे के बुकिंग क्लर्क और छतरीपुर निवासी कमलाकर राय के घर 15 लाख की चोरी हुई। इनका परिवार डाला छठ पर पूजा के लिए साढ़े तीन बजे भोर में घाट पर गया। डेढ़ घटे बाद बेटियां लौटी तो चोर चोरी का माल लेकर भाग रहे थे। इसी रात चांदमारी के ग्रीन वैली स्कूल के पास मकान से दस लाख की चोरी हुई। 18 नवम्बर को दूधिया पोखरी के पास मंदिर में और 30 नवम्बर को तरना बाजार स्थित यमुना नगर कालोनी निवासी अध्यापक प्रभात सिंह के घर से 30 लाख की चोरी हुई।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More