वाराणसी में मिले सिद्धेश्वर मंदिर का मूल पाषाण शिवलिंग गायब, खरमास बाद होगा जिर्णोद्धार

0

वाराणसी के मदनपुरा क्षेत्र में मिले सिद्धेश्वर महादेव के मंदिर का मूल पाषाण शिवलिंग गायब है. इस मंदिर का कपाट बुधवार को प्रशासन की मौजूदगी में खोला गया था. इस दौरान मंदिर में जो भी शिवलिंग मिले हैं, वह नर्मदेश्वर लिंग हैं और सभी खंडित हैं. एक शिवलिंग एक फीट और बाकी डेढ़ व पौने दो फीट के हैं. यह स्मृति शिवलिंग हैं, जिसे किसी ने मंदिर में रखा होगा.

सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि खरमास के बाद मंदिर का जीर्णोद्धार शुरू होगा. पाषाण शिवलिंग को विधि-विधान से विराजमान कराया जाएगा. शिवलिंग किसने उखाड़ा इस विवाद में नहीं पड़ेंगे. काशी में स्थान की प्रधानता है. भगवान शिव ने स्वयं कहा है कि वह स्थान पर विराजमान रहते हैं. भले ही शिवलिंग न हो, लेकिन जब समय आता है तो वह खुद प्रकट हो जाते हैं. आज वही हुआ है. आसपास के भवन में सिद्धि काली भी हैं, उसको खुलवाने के लिए शांतिपूर्ण ढंग से वार्ता होगी.

मंदिर पर किसी का स्वामित्व नहीं मिला…

मुस्लिम बहुल इलाके मदनपुरा गोल चबूतरा स्थित मकान नंबर डी-31/65 के पास मंदिर मिलने की सूचना 17 दिसंबर को मिली थी. सोशल मीडिया पर लिखा गया कि यह मंदिर पिछले 40 से बंद है. इसके बाद सनातन रक्षक दल के कार्यकर्ता मंदिर का ताला खुलवाने पहुंच गए थे. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई थी. जिला प्रशासन ने कहा था कि कागजों की जांच के बाद मंदिर खुलवाने का निर्णय लिया जाएगा. जिला प्रशासन ने दस्तावेज की जांच की और पता चला कि मंदिर एक सार्वजनिक स्थल है. मंदिर से सटे भवन को मुस्लिम परिवार को बेचा गया था, लेकिन मंदिर की जमीन पर किसी का स्वामित्व नहीं था.

ALSO READ : 10 और 12 जनवरी की रात आकाश में चमकेंगे शुक्र और मंगल ग्रह

मुसलमानों ने पेश की गंगा जमुनी तहजीब…

सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मदनपुरा के मुसलमानों ने मंदिर के कपाट खुलवाने में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की. मोहल्ले के मुसलमानों ने खड़े होकर मंदिर को खुलवाने में सहयोग किया. 1921 में मंदिर के आसपास की जमीन की रजिस्ट्री है, फिर भी मंदिर नहीं टूटा.

ALSO READ : प्रयागराज में रहेंगे सीएम योगी दो दिन, शिविरों की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण

पूरी तरह से सुरक्षित है. इसके लिए मुस्लिम समुदाय का धन्यवाद. मदनपुरा क्षेत्र में बंद मंदिर के कपाट खुलने के बाद बुधवार को नगर निगम की टीम ने परिसर की सफाई की. इसमें 30 ठेला मलबा निकला है. नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक अवनीश दूबे ने सफाई कराकर मलबा उठवाया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More