वाराणसी : ज्ञानवापी मामले के पूर्व कोर्ट कमिश्नर की सुरक्षा हटाई गई, बताया जान को खतरा
ज्ञानवापी प्रकरण में पूर्व विशेष कोर्ट कमिश्नर रहे अधिवक्ता विशाल सिंह ने अपनी जान को खतरा बताया है. उन्होंने सीएम योगी और प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिख कर सुरक्षा बहाल करने की गुहार लगाई है.
उन्होंने पत्र में कहा है कि मई 2022 में उन्हेंं विशेष कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया गया था. उनकी अध्यक्षता में ज्ञानवापी परिसर के कमीशन की कार्रवाई सम्पन्न हुई. इसके बाद कमिशन की रिपोर्ट न्यायालय में जमा की गई.
Also Read : वाराणसी में साथी की मौत से गुस्साये बंदरों ने विद्युत उपकेंद्र को घेरा, आपूर्ति ठप
नौ दिसम्बर की रात हटाई गई सुरक्षा
उनका कहना है कि इस प्रकरण को लेकर एक विशेष समुदाय के लोग उनसे नाराज हैं. इसका संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश शासन ने उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई थी. लेकिन नौ दिसम्बर की रात सवा 12 बजे बिना कारण बताए उनकी सुरक्षा हटा दी गई. ऐसी स्थिति में उनके साथ अप्रिय घटना हो सकती है. इसलिए उनकी सुरक्षा बहाल की जाय.