Varanasi : इंस्टाग्राम पर वीडियो बना रहे स्कार्पियो चालक ने ली वृद्ध की जान, चक्काजाम
वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर के पास पुलिस लोगो लगे अनियंत्रित स्कार्पियो ने नये साल पर सोमवार को भगवानपुर निवासी इंदल पटेल (55) की जान ले ली. घटना से बौखलाए लोगों ने चालक को पकड़ पीटा और उसे बंधक बना लिया. इसके बाद चक्काजाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने पथराव कर कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे अफरातफरी मच गई. सूचना पर लंका समेत कई थानों की फोर्स पहुंची. पुलिस को चालक को भीड़ के कब्जे से छुड़ाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Also Read : Varanasi : नया साल मनाने महिला के साथ होटल आये जवान ने संदिग्ध हालात में लगा ली फांसी
वृद्ध को रौंदते हुए दुकान में घुस गई स्कार्पियो
जानकारी के अनुसार आरोपित स्कार्पियो चालक अर्जुन सिंह के पिता पंकज सिंह सोनभद्र में आरआई के पद पर तैनात हैं. शिवपुर में उसका मकान और भगवानपुर में ससुराल है. लोगों ने बताया कि पंकज तेज रफ्तार गाड़ी चलाते हुए मोबइल से इंस्टाग्राम पर वीडियो बना रहा था. इसके बाद स्कार्पियो अचानक अनियंत्रित होकर सडक किनारे काम कर रहे इंदल पटेल को रौंदते हुए दुकान मे घुस गई. इंदल पटेल की मौत से परिजन आक्रोशित हो गये. परिजनों ने पंकज को पकड़ लिया और पिटाई करने लगे. फिर उसे बैठा लिया.
पुलिसकर्मी का बेटा बताया गया है आरोपित
सूचना पर लंका थाना प्रभारी फोर्स के साथ पहुंचे. भीड़ को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नही माने. इस दौरान लोगों ने चक्काजाम कर दिया. इसके बाद और फोर्स बुलानी पड़ी. स्कार्पियो चालक पंकज को छुड़ाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. उधर, परिजनों का कहना था कि आरोपित पुलिसकर्मी का बेटा था. विभागीय व्यक्ति के परिवार का सदस्य होने के नाते पुलिस उसे बचाने का प्रयास कर रही थी. सूचना पर पुलिस पहुंची तो बिना किसी पूछताछ के लाठीचार्ज कर दिया. पिटाई से कई लोगों को चोटें आई हैं. वहीं पुलिस का कहना था कि क्षेत्र का एक सपा नेता परिजनों को बवाल करने के लिए उकसा रहा था. माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही थी.