वाराणसीः सरयूपारीण ब्राह्मण परिषद ने किया विद्वानों को सम्मानित
तुलसीघाट के पास होटल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
सरयूपारीण ब्राह्मण परिषद वाराणसी के तत्वावधान में रविवार को तुलसीघाट स्थित होटल के सभागार में विद्वानों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर विद्वानों को अंगवस्त्रम, रुद्राक्ष माला, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. समारोह में सम्मानित होनेवालों में सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष प्रो. प्रदीप कुमार पाण्डेय, गैस्ट्रोलॉजी बीएचयू के डा. सुनीत शुक्ला, डा. अनुराग तिवारी, प्रमुख मुख्य अभियंता बरेका विनोद कुमार शुक्ल, भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित अदिति उपाध्याय, सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष डा. संध्या पाण्डेय, पं. दीन दयाल हॉस्पिटल की चिकित्साधिकारी डा. दीपिका चतुर्वेदी, बीएचयू की डा. राशि शर्मा रहीं. अतिथियों और सम्मानित विद्वतजनों का स्वागत परिषद के संरक्षक सतीश चंद्र मिश्र ने किया.
Also Read: भाजपा एमएलसी ने आवास पर कार्यकर्ताओं संग सुनी पीएम के मन की बात
ब्राह्मण समाज की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर हुई चर्चा
आरम्भ में पौराणिक विद्वान पंकज पाण्डेय ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया. इस दौरान परिषद के अध्यक्ष पं. पारस नाथ उपाध्याय ने व्यास पूर्णिमा और विद्वानों के सम्मान पर सारगर्भित उद्बोधन दिया. कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला गया और परिषद की गतिविधियों की जानकारी दी गई. समारोह में अतिथियों ने ब्राह्मण समाज की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला. कहाकि ऐसे कार्यक्रम आज की आवश्यकता हैं. धन्यवाद ज्ञापन प्रो. सदानंद शुक्ला ने किया. संचालन मिलन चतुर्वेदी ने किया.
इनकी रही उपस्थिति
समारोह में प्रमुख रूप से डा. नागेंद्र द्विवेदी, चिंतामणि गणेश मंदिर के महंत सुब्बा राव, डा. पीएस व्यादगी, नरेंद्र राम त्रिपाठी, आरके त्रिपाठी, डा. कमलेश तिवारी, रितेश तिवारी, मुनिजी तिवारी, निर्मला दुबे, लीला तिवारी, पूनम तिवारी, प्रो. हरी प्रसाद दीक्षित, कलाधर दुबे, डा. जय शंकर तिवारी, ईएमके तिवारी, वाचस्पति मिश्र, मुक्तेश्वर दुबे, जयप्रकाश पांडेय, ई. अनिल मिश्रा, वीरेंद्र त्रिपाठी. शिव नारायण पाण्डेय, अंकित चतुर्वेदी, अवधेश चतुर्वेदी, आशुतोष मिश्र, वेद मिश्रा, अजय पांडेय, हरिनंदन मिश्रा, अभिषेक शर्मा आदि रहे.